जब आप किसी पशु को परेशानी में देखे तो…
यदि आप किसी जानवर को खतरे में देखे और तुरंत रिपोर्ट करने की आवश्यकता समझें तो कृपया हमारे इमरजेंसी नंबर 098201 22602 पर संपर्क करें। यदि कोई पशु घायल हुआ है तो जब तक सहायता न पहुँच जाये, कृपया आप पशु के साथ ही रुकें।
यदि आपने किसी जानवर के प्रति हिंसा होते हुए देखी है तो कृपया उसके सारे सबूतों को संभाल कर रखें तथा तुरंत किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करें। और यदि आप किसी वन्यजीव के प्रति हिंसा, क्रूरता या अवैध कृत्यों को होते हुए देखें तो कृपया तुरंत राज्य के वन विभाग के माध्यम से वन अधिकारी से संपर्क करें। उनके संपर्क की जानकारी इंटरनेट पर आसानी से मिल जाती है। ‘पशु संरक्षण कानून’ की कॉपी पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की वेबसाइट पर ‘रूल्स एवं रेगुलेशन’ वाले कालम में तथा पशु कल्याण बोर्ड ऑफ इंडिया की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
तत्काल सहायता पाने के लिए आपको पशु चिकित्सक या पशु संरक्षक से संपर्क करने की जरूरत होगी। यदि आप भारत में रहते हैं तो निकटतम पशु चिकित्सक की जानकारी पर सर्च कर सकते हैं या फिर सरकारी पशु चिकित्सक की जानकारी राज्य के पशुपालन विभाग से संपर्क करके पाई जा सकती है। वन्यजीवों के साथ काम करने वाले अनुभवी पशु चिकित्सकों की जानकारी राज्य के वन विभाग से मिल सकती है। कृपया ध्यान दें कि PETA को कभी इन समर्थकों के साथ काम करने का अवसर नहीं मिला इसलिए हम इनकी सेवाओं की गुणवत्ता की गारंटी नहीं दे सकते, इसलिए आप कृपया घायल जानवर के साथ रहे और सुनिश्चित करें कि उसे लापरवाही के साथ घायल अवस्था में ही ना छोड़ दिया जाए, उसका सही से इलाज हो व उसको पीड़ा से निजात मिल जाए।
कभी भी किसी जानवर को खतरे में ना छोड़े, किसी भी समय आपको यदि अतिरिक्त सहायता की जरूरत हो तो कृपया PETA से संपर्क करें। आप निम्नलिखित वेबसाइट के माध्यम से पशु चिकित्सक समूह की जानकारी पा सकते हैं –
‘वर्ल्ड एनिमल नेट‘ दुनियाभर के पशु संरक्षण समूहों की निर्देशिका प्रदान करता है।
‘वी फॉर एनिमल्स‘ पशु चिकित्सकों, पशु अस्पतालों, पशु एम्बुलेंस व भारत में पशु कल्याण संगठनों की सूची प्रदान करते हैं।
‘पीपल फॉर एनिमल‘ भारत में अपनी समस्त यूनिट्स के संपर्क की जानकारी प्रदान करते हैं।
भारत के पशु कल्याण बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त, राज्यों के पशु कल्याण अधिकारियों की सूची यहां से प्राप्त की जा सकती है।