अनुष्का शर्मा ने PETA इंडिया के नए विज्ञापन “मैं शाकाहारी हूँ” में शाकाहारी होने की घोषणा की
बॉलीवुड की बड़ी अदाकारा ने माँस मुक्त भोजन के फ़ायदे बताए।
खूबसूरत वेषभूषा में कैमरे के सामने खुशी से मुसकुराते हुए मशहूर अभिनेत्री व फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा PETA इंडिया के लिए नए अभियान में “मैं अनुष्का शर्मा हूँ, मैं शाकाहारी हूँ” कहती नजर आयी। इस विज्ञापन को प्रख्यात फोटोग्राफर ‘मेजन अबूस्रार’द्वारा शूट किया गया ।
अनुष्का शर्मा कहती हैं- “शाकाहारी होने का फैसला अब तक मेरे द्वारा लिए गए अच्छे निर्णयों में से एक है। मैं ज्यादा ऊर्जावान और स्वस्थ्य महसूस करती हूँ। मैं खुश हूँ की मेरे भोजन के लिए किसी जीव की जान नहीं जा रही”
भोजन के लिए मारे जाने वाले मुर्गों को उल्टा लटका कर उनका गला काट दिया जाता है। गायों व भेंसों को बड़ी तादात में वाहनों में लाद दिया जाता है व कत्लखानों में पहुँचने से पहले ही उनकी हड्डियाँ टूट जाती हैं तथा सुवर के दिल में छुरा घोंप कर उसे मार दिया जाता है। जिंदा मछ्ली को मछ्ली पकड़ने वाली नौका के डेक पर ही दम घुटने के लिए छोड दिया जाता है या फिर उसको जिंदा रहते ही काट दिया जाता है।
अनुष्का पीछे 3.5 साल से शाकाहारी है उन्हे 2015 में PETA इंडिया की “सबसे खास शाकाहारी मशहूर हस्ती” (इंडियास होटेस्ट वेजीटेरियन सेलेब्रिटी) तथा 2017 में “वर्ष की शकसियत” (पर्सन ऑफ द ईयर) के खिताब से नवाजा गया था। जानवरों की मदद करने के अन्य प्रयासों के अलावा उन्होने मुंबई के निकट एक पशु आश्रय ग्रह खोलने की योजना की घोषणा की है। दीपावली के दौरान पटाखों के शोर से जानवरों को होने वाली परेशानी पर लोगों को जागरूक करने के लिए “PAWsitive” नामक अभियान शुरू किया है तथा मुंबई में क्रूर घोडागाड़ी सवारी पर प्रतिबंद लगाने की मांग भी की है।
अन्य मशहूर हस्तियों के साथ साथ अनुष्का शर्मा भी PETA इंडिया की “स्वस्थ तथा माँस मुक्त भोजन” की इस मूहीम में शामिल हो गयी हैं।
आप प्रेरित महसूस कर रहे है ? आज ही मुफ्त शाकाहारी/वीगन स्टार्टर किट का ऑर्डर करें।
मुफ्त शाकाहारी/वीगन स्टार्टर किट का ऑर्डर करें
अपनी फ्री वीगन स्टार्टर किट को ऑर्डर करें।