अपडेट- बकरी से समूहिक दुष्कर्म मामले में हरियाणा में गिरफ्तारी
हरियाणा में गर्भवती बकरी के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि पुलिस द्वारा अन्य 6 अपराधियों की खोज जारी है। इस मामले पर PETA इंडिया लगातार पुलिस से अपडेट ले रहा है।
हरियाणा के नुह जिले के मेवात शहर में 8 लोगों द्वारा कथित रूप से गर्भवती बकरी के साथ बलात्कार किए जाने व उसकी मृत्यु हो जाने के बाद PETA इंडिया व अन्य लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस में शिकायत किए जाने से 8 आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
PETA इंडिया ने नूह ज़िले के पुलिस अधीक्षक और नगीना पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी के साथ मिलकर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 377 तथा 429 व “प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एक्ट 1960” की धारा 11(1)(a) तथा 11(1)(l) के तहत प्राथमिकी रिपोर्ट पंजीकृत कराई थी।
और जानने के लिए यहां क्लिक करे।