पशु बलि के खिलाफ आवाज उठाने पर PETA इंडिया, ज़ुबिन गर्ग को सम्मानित करता है।
हाल ही में गीतकार ज़ुबिन गर्ग ने आसाम के कमाख्या मंदिर में धार्मिक रीतियों के तहत पशु बलि को समाप्त करने का आग्रह किया। जानकारी के अनुसार, कमाख्या मंदिर के पास एक कार्यक्रम के दौरान ज़ुबिन गर्ग ने पशु बलि पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा था इस तरह की प्रथाए बंद होनी चाहिए। उनके इस दयालु कृत्य के लिए PETA इंडिया उन्हे “हीरो टू एनिमल्स एवार्ड” से सम्मानित करेगा।
पिछले वर्ष PETA इंडिया एवं पीपल फॉर एनिमल्स के अनेकों प्रयासों के बाद कुल्लू नगर निगम ने एक कार्यकारी आदेश जारी करते हुए कुल्लू दशहरा त्यौहार के अंतिम दिन होने वाले पशु बलिदान की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
सामान्य जनता पशु बलिदान को रोकने में कैसे मदद कर सकती है, इस मार्गदर्शिका से जाना जा सकता है। आप भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा बकरीद से पहले समस्त राज्यों को भेजे गए पत्र की एक कॉपी यहाँ देख सकते है जिसमे उन्हे अवगत कराया गया था की “प्रीवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स (कत्लखाना) नियम 2001” के तहत मान्यताप्राप्त (लाइसेन्स) कत्लखानों के अलावा किसी भी अन्य जगह पर पशुओं की बलि देना गैरकानूनी है। पत्र में पशु परिवहन के संबंध में चेतावनी देते हुए कहा गया है की पशु बलि हेतु जानवरों को ले जाते समय अक्सर पशु परिवहन कानून का उलंघन भी किया जाता है।
PETA इंडिया द्वारा “हीरो टू एनिमल्स एवार्ड” से सम्मानित लोगों की सूची में बॉलीवुड की अदाकारा ‘असिन’ शामिल हैं जिन्होने कार टक्कर में घायल एक कुत्ते को बचाया था। सूची में – एक बैल की सवारी वाले स्टंट से इनकार करने हेतु “साईप्रस ब्रोचा”, सड़क पर से एक बिल्ली को बचाने हेतु “ज़रीन खान”, फिल्मसेट पर परेशानी में फसे एक कुत्ते की मदद के लिए “रानी मुखर्जी”, बारिश के दौरान एक कार द्वारा कुत्ते को टक्कर मार देने पर कुत्ते को बचाने के लिए “सदा सईद”, सर्कस में जानवरों के शोषण पर जागरूकता बढ़ाने हेतु “शिल्पा शेट्टी”, दुर्व्यवहार सह रहे कुत्ते के बच्चों की मदद के लिए “अनंदिता रे” तथा दिया मिर्जा के प्रोड़क्शन हाउस “बोर्न फ्री एंटरटेनमेंट” का नाम भी शामिल है जिन्होंने दिखाया की बेघर जानवर, परिवार के अभिन्न अंग बन जाते हैं।