PETA इंडिया के 2018 के पहले वीगन फैशन विडीओ में सेलेब्रिटी ईशा अमीन नजर आयी।

Posted on by Surjeet Singh

PETA इंडिया ने बेहद स्टाइलिस्ट मॉडल ‘ईशा अमीन’ के साथ 2018 की वीगन फैशन विडियो की शुरुआत की। सेलेब्रिटी ईशा अमीन जो बिना जानवरों के इस्तेमाल वाले उत्पाद जैसे फ़र, चमड़ा, ऊन व जानवरों की त्वचा रहित कपड़ों व सहायक उपकरणों की मॉडलिंग के लिए जानी जाती है। विडियो के खूबसूरत दृश्य गौरव भट के निर्देशन में मेघना कौशिकन्दकश्यप शांगरी पर फिल्माए गए हैं।

अमीन भी उस सेलेब्रिटी समूह का हिस्सा बन गयी है जिन्होने भारतीय उपभोक्ताओं को यह बताने के लिए कि जानवर अनुकूल उत्पाद भी काफी स्टाइलिस्ट होते हैं, वाले विडियो में भाग लिया है इस विडियो में भाग लेने वालों में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, श्रीदेवी, लारा दत्ता एवं पूजा हेगड़े कुछ प्रमुख नाम हैं। विडियो में भारतीय व पाश्चात्य शैली के कपड़े जिनमे कसरत, ऑफिस तथा रात में पहने जाने वाली ड्रेस दिखाई गयी है। यह मनमोहक वीगन पोशाकें एडीदास, मर्सी, गौरी एंड नैनीका, क्रेयाते, चार्ल्स एंड केथ, रीडिजाइन तथा द आल्टर्नेट जैसे विश्वविख्यात ब्रांड्स की थी।

वीगन पोशाकें, वीगन जूते व वीगन सहायक उपकरण पूरे भारत में अनेकों दुकानों पर उपलब्ध हैं व इसी क्रम में और भी स्टाइलिस्ट, डिजाईनर वीगन उत्पाद लगातार जुडते जा रहे हैं। जैसा की PETA द्वारा अपने एक सिद्धान्त “जानवर हमारा पहनावा बनने के लिए नहीं हैं” के तहत दिखाया है कि गायों से चमड़ा प्राप्त करने के लिए, साँपों से उनकी त्वचा पाने के लिए व अन्य बहुत से जानवरों से फ़र प्राप्त करने के लिये अक्सर उनके जिंदा रहते हुए ही उनको मार दिया जाता है जबकि ऊन उद्योग में श्रमिक भेड़ों पर मुहर लगाते हुए, उनको पीटते हुए व बड़ी बेदर्दी से उनको इधर उधर फेंकते हुए देखे गए हैं ।

कौशिकंद एवं शांगरी के बाल लैला दलाल, उनका मेकअप आईशा वाडिवाला द्वारा किया गया जबकि ध्रुवी कपाड़िया ने सहायक की भूमिका अदा की।

आप प्रेरित महसूस कर रहे है? दयालु बनिए व आज ही संकल्प लीजिये की आज और अभी से आप केवल अपनी ही त्वचा में रहेंगे, किसी भी अन्य जानवर की त्वचा नहीं पहनेंगे।

प्रतिज्ञा लें कि आप जानवरों की खाल नहीं पहनेंगे