PETA इंडिया ने रजनीकान्त को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वो अपने प्रशंसकों को बकरियों की बलि देने से रोकें

Posted on by Surjeet Singh

सुपरस्टार रजनीकान्त अपनी राजनीतिक पार्टी प्रारम्भ करने जा रहे हैं, इस खबर के बाद उनके प्रशंशकों ने दिनांक 7 जनवरी को मदुरई के मंदिर में बकरी की बलि दिये जाने की योजना बनाई जिस पर PETA इंडिया ने सुपरस्टार रजनीकान्त को पत्र लिखकर आग्रह किया है की वो अपने प्रशंसकों को ऐसा करने से मना करें। पत्र में PETA इंडिया के पब्लिक पॉलिसी लीड निकुंज शर्मा कहते हैं- “समाज में आप प्रभावशाली व्यक्ति हैं व आप समस्त जीवित प्राणियों के जीवन में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं इसलिए हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि आपके नाम पर दी जाने वाली बकरियों की बलि की योजना को रुकवा दें। आपके प्रशंसकों के द्वारा मंदिर में दी जाने वाली बकरियों की बलि न सिर्फ क्रूर है बल्कि कानून का उलंघन भी है। मारने के लिए लायी जाने वाली बकरियों की देखभाल व परिवहन बेहद खराब तरीकों से होता है व उन्हे उनकी साथी बकरियों के सामने ही तेज धारदार हथियार से कत्ल कर दिया जाता है”

जानवर को लाइसेन्स प्राप्त कत्लखानों के अलावा अन्य कहीं कत्ल करना “प्रीवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स (कत्लखाना) अधिनियम 2001” का उलंघन है जिसमे कहा गया है कि कानूनन, नगरपालिका क्षेत्र में संबन्धित प्राधिकारी के द्वारा मान्यता प्राप्त व लाईसेंस प्राप्त कत्लखानों के अलावा कोई भी व्यक्ति किसी जानवर का कत्ल नहीं कर सकता। इस तरह की बलि भी प्रीवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स एक्ट 1960 का उलंघन मानी जाएगी जिसमें कहा गया है की जानवर के दिल में नोकदार हथियार भोंक कर, अन्य किसी क्रूर तरीके से मारना, कत्ल करना या काटना दंडनीय अपराध है। सुनियोजित तरीके से जानवर की हत्या भी भारतीय दंड संहिता की धारा 49 जिसमे कहा गया है की जानवर की हत्या या उसको प्रताड़ित करना  दंडनीय अपराध है।

आप भी इन बकरियों की मदद हेतु कार्यवाही कर सकते हैं। आप निम्नलिखित जानकारी की सहायता से मदुरई के जिला अधिकारी व तमिलनाडू के पुलिस महाअधीक्षक  को  पत्र लिखकर आग्रह कर सकते हैं की वो इन बकरियों की बलि को रोकने की कार्यवाही करें।

 

थिरु के. वीरा राघव राव, IAS

जिला कलेक्टर- मदुरई

E-mail: [email protected]

 

एन मनीवन्नन

N Manivannan
पुलिस अधीक्षक- मदुरई

E-mail: [email protected]

 

थिरु टीके राजेन्द्रन, IPS
तमिलनाडू पुलिस महा निदेशक

E-mail: [email protected]

 

आप जानवरों की बलि के संबंध में और क्या क्या कर सकते है, यहाँ जाने।