फिल्म स्टार “विद्युत जमवाल” जो स्वयं भी वीगन है, ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के लिए PETA इंडिया के अभियान में योगदान दिया
2017 में कमांड्डो-2 फिल्म में अपने जबर्दस्त एक्शन से सबको आश्चर्यचकित करने वाले फिल्मी सितारे “विद्युत जमवाल” अब राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर PETA इंडिया के एक अभियान में अपनी बॉडी को प्रदर्शित करते नजर आ रहे हैं। विज्ञापन में “किक द मीट हैबिट, गो वीगन” (मांस की आदत को लात मारें, वीगन अपनाएं) के संदेश के साथ किक मारने की मुद्रा में अपनी वीगन जीवनशैली तथा कसरत भरी दिनचर्या का संदेश प्रस्तुत किया। वीगन वो लोग होते हैं जो पूरी तरह से पौधों से प्राप्त खाद्य पदार्थ खाते हैं (इनमे दूध तथा अंडे भी शामिल नहीं होते क्यूंकि उनको गाय व मुर्गियों से प्राप्त करने के लिए उन जानवरों के प्रति बेहद क्रूरता बरती जाती है)। इस विज्ञापन को प्रख्यात फोटोग्राफर हैदर खान के द्वारा फिल्माया गया।
विद्युत कहते हैं- “जब लोग मुझसे पूछते हैं की मुझे प्रोटीन कहाँ से मिलती है तो मैं उन्हे बताता हूँ कि मुझे भी उन्ही पोधों से प्रोटीन वहीं से प्राप्त होता है जहां से जड़ी बूटियाँ खाने वाले घोड़ों, हाथियों तथा गैंडों को प्राप्त होता है। वीगन होने से मैं फिट रहता हूँ व इसका एहसास मुझे बहुत अच्छा लगता है।“
PETA इंडिया ने “ग्लास वाल” वीडियो में खुलासा किया गया है की अंडो के लिए पाली गयी मुर्गियों को ए4 साइज़ की शीट से भी कम जगह पर रखा जाता है और वो निराशा से एक दूसरे को घायल न कर सकें इसलिए उनकी चोंच को गर्म ब्लेड से काट दिया जाता है। जब उनका शरीर अंडे देने योग्य नहीं रह जाता तो उनको बेकार समझ कर कत्लखानों में भेज दिया जाता है जहां उनको उनके अन्य साथियों के सामने ही कत्ल कर दिया जाता है। बहुत सी भारतीय हेचरीस के अंदर बनाये गए विडियो भी इस बात का खुलासा करते हैं की मांस एवं अंडा उद्योग में बेकार मान लिए गए नर चूजों को एक साथ ग्राईंडर में पीस कर, जमीन पर पिचका कर, डूबो कर, जलाकर व उनका दम घोंटकर उनको मार दिया जाता है या जींद रहते उन्हे मछलियों का भोजन बना दिया जाता है।
जो लोग वीगन होते है वो हर साल अनेकों जानवरों को मरने से बचाने में तो योगदान देते ही हैं उसके अलावा उनको हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर तथा मोटापे से पीड़ित होने का जोखिम भी कम होता है। मांस, अंडे तथा डेयरी उद्योग के विनाशकारी पर्यावरणीय प्रभावों के चलते संयुक्त राष्ट्र ने निष्कर्ष निकाला है की जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभावों से बचने के लिए वीगन खाने के प्रति वैश्विक स्तर पर बदलाव की आवश्यकता है। विद्युत जमवाल भी वीगन खाने वाली मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिनमे कंगना रनौट, सोनम कपूर, जैक्वीन फोनिक्स, पामेला एंडर्सन, जैक्लीन फर्नांडीस, मल्लिका शेरावत, आयशा टाकिया, मोनिका डोगरा तथा ब्रायन एडम्स कुछ प्रमुख नाम हैं।
क्या आप इससे प्रेरित महसूस कर रहे हैं ? तो फिर इंतज़ार किस बात का है आज ही अपनी मुफ्त वीगन स्टार्टर किट का ऑर्डर करें और एक स्वस्थ जीवनशैली की शुरुआत करें।