सेंट्रल रेलवे द्वारा जब्त की गयी व PETA इंडिया द्वारा बचाई गयी बकरी
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी जी के सहयोग से यह प्रयास संभव हुआ।
बसंती नाम की एक बकरी को ट्रेन में अवैध रूप से परिवहन किए जाने के दौरान सेंट्रल रेलवे अधिकारियों द्वारा उसे जब्त करने के बाद नीलाम कर दिया गया, यह जानने के बाद PETA इंडिया ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी एवं सेंट्रल रेलवे अधिकारियों से बकरी को अपने कब्जे में लेने की मांग की ताकि उसे कत्ल होने से बचाया जा सके व सुनिश्चित किया जा सके कि वह प्रतिष्ठित पुनर्वास केंद्र सांगली में अन्य बकरियों के साथ आजीवन बिना बंधे आज़ादी से रह पाये व कभी उसे कत्ल होने जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े ।
हालांकि कोई भी धर्म यह नहीं चाहता कि जानवरों का कत्ल किया जाए, बहुत से जानवर जैसे बकरी, भेड़ व अन्य क़ानूनों का उलंघन करते हुए ईद पर या मंदिरों में कुर्बान कर दिये जाते है। भोजन के लिए जानवरों को केवल पंजीकृत व लाईसेंस प्राप्त बूचड़खानों में ही कत्ल किए जाने की अनुमति है जहां “प्रीवेनशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स (कत्लखाना) नियम 2001, तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक (खाद्य व्यवसायों का लाईसेंस एवं पंजीकरण) विनिमय 2011 के तहत विशिष्ट प्रजातियों के जानवरों की बेहोशी के तरीके मोजूद होते हैं (जानवरों को कत्ल किए जाने से पहले उन्हे बेहोश किया जाना अनिवार्य है)।
आप पशुओं की बलि से परेशान है, इसे रोकने में आप क्या मदद कर सकते है ? कृपया यहाँ देखें ।