PETA इंडिया की 10 सबसे पसंदीदा वीगन-अनुकूल कंपनियाँ
क्या आप अपने दोस्त या रिश्तेदार के लिए एक अच्छा उपहार खोज रहे हैं? या आपको निजी उपयोग हेतु कुछ चीजों की ज़रूरत है? PETA इंडिया ने खास आपके लिए, अपनी 20वीं सालगिरह के विर्चुयल समारोह को स्पोंसर करने वाली बेहतरीन और संवेदनशील कंपनियों द्वारा उत्पादित कुछ आवश्यक वीगन उत्पादों की सूची बनाई है। इस मौसम को ध्यान में रखते हुए बनाई गयी इस विशेष सूची पर एक नज़र ज़रूर डालें जिसमें सौंदर्य उत्पादों से लेकर वीगन व्यंजनों तक सब कुछ उपलब्ध है।
Iba Cosmetics द्वारा उत्पादित हर वस्तु “वीगन सर्टिफाइड” होने के साथ-साथ प्राकृतिक, रंगीन और उपयोगी भी हैं! PETA इंडिया के कर्मचारियों द्वारा खास तौर पर इनकी लिक्विड लिपस्टिक्क्स और नेल पोलिश को बेहद पसंद किया जाता है।
PETA इंडिया के कर्मचारियों द्वारा इस कंपनी के उत्पादों को भी बहुत पसंद किया जाता है विशेषकर इनका खुशबूदार वनीला बॉडी ऑइल, रात को लगाने वाली व्हाइट टी क्रीम और इसके कई अन्य सौंदर्य उत्पाद। इस सूची की ज़्यादातर कपनियों की तरह इस कंपनी के पास “क्रूरता-मुक्त और वीगन” लेबल है। इस कंपनी की एक और विशेषता है कि यह ग्राहकों को Plum Goodness के खाली डिब्बे वापस करने हेतु इनाम भी देती है।
PETA इंडिया के Herbal Strategi द्वारा उत्पादित सबसे पसंदीदा उत्पाद हैं इनके सैनिटाइज़र, टॉयलेट सैनिटाइज़र, और कीटाणुनाशक स्प्रे, जिनकी आवश्यकता विशेष तौर पर इस महामारी के दौर में सबसे ज़्यादा पड़ी। हमें इनके कीट विकर्षक, एयर फ्रेशनर, तेल, और अन्य प्राकृतिक हर्बल उत्पाद भी बेहद प्रिय हैं। इस हर्बल कंपनी के संस्थापक स्वयं दमा और सांस की बीमारी से पीड़ित हैं और इसलिए उनके द्वारा इस सुरक्षित वीगन ब्रांड की शुरुआत की गई।
अगर आपको आकर्षक चमड़ा-मुक्त उत्पादों की ज़रूरत है तो आपके लिए Gowma सबसे अच्छा विकल्प है। इस कंपनी द्वारा वीगन पर्स, बेल्ट, हैंडबैग, जूते और यहां तक कि आपको करोना वाइरस से बचाने के लिए मास्क का भी उत्पादन किया जाता है। Gowma ब्रांड का मूल सिद्धान्त है, “जियो और जीने दो” और इस दुनिया को ऐसा बेहतर स्थान बनाओ जहां मनुष्यों द्वारा जानवरों का शोषण न किया जाए और जानवरों को अपनी इच्छा अनुसार जीवन जीने का पूरा हक़ हो।
क्या आपको पता है PETA इंडिया को Corkiza के बारे सबसे ज़्यादा क्या प्रिय है? इस ब्रांड द्वारा आकर्षक और पर्यावरण-हितैसी उत्पाद पूर्ण संवेदनशीलता के साथ निर्मित किए जाते हैं। इनके द्वारा ऐसे सुंदर कोस्टरों का निर्माण किया जाता है जिनको आप बार-बार प्रयोग में ला सकते हैं और इनसे आपका फर्नीचर बिल्कुल साफ़ और सुरक्षित रहता है। Corkiza द्वारा क्रूरता-मुक्त तरीकों का प्रयोग करके सस्टेनेबल एवं कार्बन-न्यूटल ट्रेयों और अन्य घरेलू उत्पादों का निर्माण भी किया जाता है। इस कंपनी के बैग और पर्स फैशनेबल होने के साथ-साथ पर्यावरण- हितैषी भी हैं।
Goodmylk की पूरी टीम एक ऐसे भविष्य के निर्माण की ओर कदम बढ़ा रही है “जहां सभी जानवरों को सांस लेने वाला, जीवित एवं सजग प्राणी समझा जाए और पशु कृषि पूर्ण रूप से समाप्त हो।“ ख़ासतौर पर इस कारण से PETA को यह ब्रांड इतना प्रिय है और इनके द्वारा बेहद स्वादिष्ट काजू-ओट दूध और काजू-ओट चॉकलेट दूध भी बनाया जाता है। हमें इसका स्वाद बेहद पसंद है और हम आशा करते हैं आपको भी यह अच्छा लगेगा।
Gooddot ब्रांड इस दुनिया में जानवरों हेतु कई ज़रूरी मानवीय बदलाव लाने हेतु प्रयासरत है और आपको इनकी Vegicken Curry Kit एक बार ज़रूर स्वाद करनी चाहिए। Gooddot के अनुसार, आपको इनके उत्पाद एक छोटे से गाँव से लेकर बड़े शहर तक कही भी मिल जाएंगे। इस कंपनी द्वारा कई स्वादिष्ट व्यंजनों का उत्पादन किया जाता है जैसे वीगन करी, पुलाव, क्रूरता-मुक्त बिरयानी, आदि।
Raw Pressery द्वारा ताज़ा जूस और बादाम के दूध का न केवल क्रूरता-मुक्त उत्पादन किया जाता है बल्कि इन्हें आपके घर डिलीवर भी किया जाता है। हर किसी को इनका कोको-बादाम दूध और संतरे, आम, अनार और ताज़े फलों से निकाला गया जूस अत्यंत प्रिय हैं। इस कंपनी द्वारा “वीगन खाद्य पदार्थों” का समर्थन किया जाता है!
Paperdom ब्रांड पर्यावरण के अनुकूल सुंदर डायरी और अन्य पेपर उत्पाद बनने के साथ-साथ स्थानीय फार्मों एवं उद्योग घरों से निकलने वाले गैर ज़रूरी उत्पादों को रीसाईकल भी करता है और स्थानीय संसाधनों के प्रयोग से एक ऐसे छोटे और सस्टेनेबल व्यापार मॉडल का सशक्त उदहारण प्रस्तुत करता है जिसका कार्बन फुटप्रिंट बहुत कम हो।
Diguise Cosmetics का हर उत्पाद पूरी तरह से क्रूरता-मुक्त और 100% वीगन है फिर वह चाहे इनकी फेदर-लाइट मैट लिक्विड लिप क्रीम की बात हो या टेल्क-फ्री आई शैडो की। इस कंपनी को विश्वास है कि ये किसी सजग और सजीव जानवर को नुकसान दिए बिना बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण कर सकते हैं। इसलिए यह कंपनी वीगन होने के साथ-साथ गैर-पशु परीक्षण विधियों का भी उपयोग करती है।
वीगन उत्पादों का चयन करना और वीगन जीवनशैली अपनाना, जानवरों एवं पर्यावरण की सहायता करने का सर्वश्रेष्ठ ढंग है। अगर आपने अबतक PETA इंडिया की वीगन जीवनशैली अपनाने का संकल्प नहीं लिया तो तुरंत साइन-अप करें!
अधिक वीगन उत्पादों हेतु यहाँ जानकारी हासिल करें
*****