PETA इंडिया के बचाव एवं राहत दल ने विशेष प्रजाति के 5 पक्षियों को बचाया

Posted on by PETA

जानवरों की रक्षा एवं बचाव हेतु PETA इंडिया का बचाव एवं राहत दल एक विशेष दस्ता है जो हर वक्त मुस्तैद रहता है। जब भी किसी पशु के संकट में फसे होने की सूचना मिलती है तो हमारी यह विशेष टीम तत्काल मौके पर पहुँच कर पशु को हर संभव मदद पहुँचाती है।  हमारे बचाव एवं राहत दल का पेशेवर कौशल, पशुओं के प्रति संवेदनशीलता एवं तत्काल निर्णय लेने की क्षमता, अनेकों पशुओं के जीवन की रक्षा करती है और इसके लिए हम उनके आभारी हैं। यहाँ हम 5 मुख्य बचाव की कहानी बता रहे हैं जिसके लिए हम इस दल की सराहना करते हैं –

1- एशियन कोयल : एक नागरिक से सूचना मिली कि एक एशियन प्रजाति की कोयल को तत्काल मदद की जरूरत है, हमारे बचाव एवं राहत दल ने मौके पर पहुँच कर उसे तुरंत पशु अस्पताल में भर्ती करवाया ताकि उसके टूटे पंखो का इलाज हो सके। शायद यह पक्षी किसी वाहन या फिर किसी भारी वस्तु से टकरा गया था। अब यह कोयल पूरी तरह से स्वस्थ है व जल्द ही अपने प्रकर्तिक निवास खुले आसमान में लौट जाएगी।

2- श्वेत उल्लू : इस उल्लू को तब एक नयी जिंदगी मिल गयी जब सेलेब्रिटी रिद्धि कपूर की सूचना पर हमारे बचाव एवं राहत दल ने मौके पर पहुँच कर इस कमजोर, युवा एवं घायल उल्लू को तत्काल देखभाल एवं इलाज हेतु अपनी निगरानी में ले लिया। एक बार पूरी तरह से स्वस्थ होने व उड़ान भरने काबिल होने पर इस उल्लू को फिर से खुले आसमान में छोड़ दिया जाएगा।

3- चील (शिकारी पक्षी) : जब एक दयालु व्यक्ति ने इस चील को माँझे से घायल पाया तो उसने उसके पंखो में फसे माँझे को तो काट दिया लेकिन बुरी तरह से घायल होने व उड़ ना पाने के लिए उस व्यक्ति ने आगे की देखभाल हेतु तत्काल हमारे राहत एवं बचाव दल को सूचना दी। हमारी टीम ने मौके पर पहुँच कर चील की देखभाल की व कुछ ही समय बाद पंखों के स्वस्थ होने पर चील को वापिस आसमान में उड़ा दिया गया।

4- मुर्गी : संगीतकार नेहा भसीन ने हमें tweeter पर सूचना दी कि उन्होने एक मुर्गी को कुछ आक्रमणकारी बिल्लियों से बचाया है जो घायल है, हमारे बचाव एवं राहत दल ने मौके पर पहुँचकर हैज़ा से पीड़ित इस निर्जलित मुर्गी को प्रारम्भिक देखभाल प्रदान करी। अब यह मुर्गी पूरी तरह से स्वस्थ है व Kalote एनिमल ट्रस्ट में सुखद जीवन यापन कर रही है।

Hen rescued by Neha Bhasin

5- भारतीय कछुआ : 12वीं मंजिल से गिरने के बाद भी यह कछुवा जिंदा बच गया। हमारे बचाव एवं राहत दल ने तत्काल मौके पर पहुँच कर पशु चिकित्सक की राय पर इसे फौरन जलीय जन्तु विशेषज्ञ के पास ले जाया गया। प्रारम्भिक इलाज़ के बाद कछुवे का शेल ठीक हो जाने पर उसे पुनः पानी में वापिस छोड़ दिया गया।

 

View this post on Instagram

 

Wait ’til you read about this turtle’s fall from a 12th-story apartment. http://petain.vg/54a (Tap the link in the bio) . . . . . #AnimalRights #PetaIndia #PetaIndiaRescues #Rescued #RescuedTurtle #Rescues

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia) on

Softshell turtle

यदि आप किसी पशुओ को संकट में फसा देखें तो तत्काल कार्यवाही करें। हमारे बचाव एवं राहत दल को आपातकालीन स्थिति से अवगत कराकर आप किसी जरूरतमन्द पशु की मदद करके उसकी जान बचा सकते हैं।

पशुओं की अपातकालीन समस्याओं से संबन्धित अधिक जानकारी हेतु आप हमारे “आप जब भी किसी पशु को संकट में देखें तो …. ” पर लिखे ब्लॉग को पड़ें।

संकट में फसे पशु की मदद कैसे करें