PETA इंडिया के दिल छू लेने वाले क्रिसमस वीडियो में मशहूर अभिनेत्री और इंफ्लुएंसर ऐमी एला ने मुर्गियों और खरगोशों को अपना मेहमान बनाकर दोपहर का भोजन कराया

Posted on by Shreya Manocha

क्रिसमस से ठीक पहले, एक दिल छू लेने वाले वीडियो में अभिनेत्री और इंफ्लुएंसर ऐमी एला कुछ मुर्गियों और खरगोशों को मांसाहारियों की तरह अपना भोजन बनाने की बजाय अपने मेहमान के रूप में उन्हें दोपहर का भोजन कराते हुए नज़र आई। इस दावत का आयोजन PETA इंडिया की तरह से किया गया था और इसके वीडियो में ऐला बेहद कठिन परिस्थियों से रेस्क्यू किए गए पशुओं को ताजे फल और सब्जियों की स्वादिष्ट दावत देती हैं और जनता को मांस एवं अंडा उद्योग में मुर्गियों के साथ होने वाले क्रूरता के प्रति जागरूक करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

मुर्गियों की भी इंसानों की तरह अपनी सामाजिक संरचना होती है, उन्हें भी सोते हुए सपने आते हैं और अपने भविष्य की चिंता होती हैं। इन पशुओं का आपसी सम्प्रेषण का कौशल बहुत कमाल का होता है और यह दर्जनों प्रकार के स्वरों का उपयोग करते हैं, जिनमें प्रत्येक स्वर का एक अलग मतलब होता है। मादा मुर्गियाँ अपने चूजों को अंडों से बाहर निकालने से पहले ही उनके साथ संवाद करने लगती है और उनके लिए खास आवाज़े भी निकालने लगती हैं। इसके बावजूद, सभी जमीनी पशुओं की तुलना में सबसे अधिक मुर्गियों को भोजन के लिए  पाला और मारा जाता है। मांस उद्योग में, मुर्गियों को हजारों की संख्या में अत्यधिक भीड़भाड़ वाले, गंदे शेडों में रखा जाता है और उनके ऊपरी शरीर को अप्राकृतिक रूप से इतना बड़ा कर दिया जाता है कि वह अपने पैरों पर खुद का भार ही नहीं उठाया पाती। देश के विभिन्न मांस बाजारों और बूचड़खानों में कसाइंयों द्वारा जिंदा मुर्गियों के गले काट दिए जाते हैं। अंडा उद्योग में मुर्गियों को इतने छोटे पिंजरों में ठूंस दिया जाता है कि वे अपने पंख भी नहीं फैला पाती, और नर चूजों को बेकार मानकर हिंसक रूप से मार दिया जाता है क्योंकि वे अंडे नहीं दे सकते हैं।

वीगन जीवनशैली अपनाने वाला प्रत्येक व्यक्ति हर साल लगभग 200 पशुओं की जान बचाता है, अपने कार्बन फुटप्रिन्ट को व्यापक रूप से कम करता है और स्वयं के लिए कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, मधुमेह और मोटापे जैसी जानलेवा बीमारियों के खतरे को भी कम करता है। PETA इंडिया की मुफ़्त वीगन स्टार्टर किट की मदद से हर कोई वीगन जीवनशैली अपनाकर अपने जीवन में एक दयालु बदलाव ला सकता है।

ऐमी एला रनवे 34 और ब्लडी डैडी  जैसी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं और वर्ष 2025 में उनकीकर्मा कॉलिंग  नामक वेब सीरीज जिओ सिनेमा पर दर्शकों के सामने होगी जो“जेन द वर्जिन” पर आधारित है।

2025 को पशुओं के लिए एक बेहतरीन साल बनाएं, वीगन भोजनशैली अपनाएं! वीगन जीवनशैली अपनाने की शपथ लें