अभिनेता और इन्फ़लुएन्सर विष्णु कौशल, PETA इंडिया की ओर से ‘दयालु युवा उद्यमी अवॉर्ड’ से सम्मानित

Posted on by Erika Goyal

‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ (12 जनवरी) के अवसर पर, PETA इंडिया द्वारा अपने “दयालु युवा उद्यमी अवॉर्ड” के दूसरे संस्करण के साथ 30 वर्ष या उससे कम उम्र के पांच अग्रणी उद्यमियों को सम्मानित किया जा रहा है। इन सभी युवाओं को यह अवॉर्ड वीगन भोजन और वीगन सौंदर्य प्रसाधन एवं फैशन में निवेश करके, जनता को एक दयालु विकल्प उपलब्ध कराने के लिए दिया जा रहा है।

  • विष्णु कौशल (उम्र – 27 साल, चंडीगढ़): अभिनेता और इन्फ़लुएन्सर विष्णु कौशल को उनके कॉमिक अंदाज और आम जनता के नियमित जीवन से संबंधित अनुभवों पर आधारित बेहतरीन कॉमिक वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है। अपनी कंटेन्ट क्रीऐशन की सफल यात्रा के साथ-साथ उन्होंने Peach By Vishnu नामक एक क्लोदिंग ब्रांड की स्थापना भी करी है जिसमें स्टाइलिश और वीगन-फ्रेंडली फैशन के बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं जैसे टी-शर्ट, कार्गो पेंट, हुडीज़ और कपड़े से बने बैग्स, आदि। इस ब्रांड को इसकी पर्यावरण-हितैसी विचारधारा और विष्णु की बेहतरीन फैशन सेन्स एवं पशुओं के प्रति दयालु विचारों के लिए जाना जाता है।
  • प्रियाशा सलूजा (उम्र – 29 साल, दिल्ली NCR): प्रियाशा एक सेल्फ-टॉट वीगन शेफ हैं होने के साथ-साथ एक सर्टफाइड हॉर्मोन हेल्थ कोच भी हैं जिनके द्वारा The Cinnamon Kitchen नामक इंडिया के अग्रणी वीगन फूड ब्रांड की स्थापना करी गई है। इस ब्रांड द्वारा 100% ग्लूटेन-मुक्त, प्रीज़र्वटिव-मुक्त, रिफाइंड शुगर-मुक्त और मैदा-मुक्त स्वादिष्ट व्यंजनों का निर्माण किया जाता है। यह ब्रांड रीटेल और क्विक कॉमर्स मार्केट में भी अपने पैर जमा रहा है और बहुत जल्द दिल्ली और NCR में नए आउट्लेट खोलने जा रहा रहा है। प्रियशा अपनी नई सोच और स्वस्थ भोजन से संबंधित क्रांतिकारी विचारों को लेकर शार्क टैंक सीजन थ्री में भी शामिल हुई थी।  
  • करिश्मा केवलरमानी (उम्र – 29 साल, मुंबई): करिश्मा द्वारा FAE Beauty नामक वीगन और क्रूरता-मुक्त सौन्दर्य प्रसाधन ब्रांड की शुरुआत वर्ष 2019 में करी गई, जिसका प्रमुख उद्देश्य सभी प्रकार की पशु सामग्री से मुक्त उत्पादों का निर्माण करना है। इन्होंने कैलिफोर्निया में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडिया में यह उद्योग शुरू करने का साहसी निर्णय लिया जिससे भारत के सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति इनके लगाव का पता चलता है। यह ब्रांड इंडिया में बहुत ही किफायती मूल्यों पर अच्छे वीगन प्रोडक्टस उपलब्ध कराता है।
  • जयदीप प्रजापति (उम्र – 27 साल, मुंबई): जयदीप ने अपने नवीन और प्रगतिशील विचारों के साथ RIJAC नामक ब्रांड की स्थापना करी थी। उनके द्वारा चमड़ा उद्योग में पशुओं द्वारा सही जाने वाली गहन पीड़ा को प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया गया था जिसके बाद उन्होंने इन पशुओं की पीड़ा और पर्यावरण हित में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए यह अहम कदम उठाया। जयदीप द्वारा इस ब्रांड की स्थापना ऐसे भविष्य को ध्यान में रखकर करी गई जहां किसी भी पशु को मनुष्यों की जरूरतों के लिए मौत के घाट नहीं उतारा जाएगा। इन्हीं विचारों के साथ RIJAC द्वारा क्रूरता-मुक्त और बहुत ही आकर्षक हेंडबैगस का निर्माण किया जाता है। RIJAC के माध्यम से, जयदीप ने साबित कर दिया कि दयालु फैशन भी अत्यंत आकर्षक और स्टाइलिश हो सकता है।
  • कौशिक वर्दन (उम्र – 29 साल, मुंबई): हमारे आखरी विजेता कौशिक का बैकग्राउंड इंजीनियरिंग का रहा है लेकिन उनके अंदर की कल्पनाशीलता ने उन्हें एक अलग रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित किया। इंजीनियरिंग और डिजाइन से संबंधित अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करने के बाद उन्होंने अपने व्यापक अनुभव के साथ कुछ अनुठा करने का निर्णय लिया। इसी के साथ उनके द्वारा Recore India नामक एक पेड़-पौधों पर आधारित चमड़ा कंपनी की नीभ रखी गई जिनके द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली क्रूरता-मुक्त सामग्री का निर्माण किया जाता है। इस ब्रांड का प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण के हित में कार्य करते हुए बेहतरीन बायो-आधारित सामग्री का निर्माण करना है।

 

वीगन जीवनशैली अपनाने वाला हर व्यक्ति हर साल मांस, अंडा और डेयरी उद्योग में प्रयोग होने वाले लगभग 200 पशुओं को बेहद कठिन और पीड़ादायक जीवन और भयानक मौत से बचाता है। चमड़े से बनी हुई वस्तुओं का त्याग करके, विभिन्न गायों और भैसों को सरेआम जिंदा अवस्था में गला चीरने जैसी क्रूर मौत से बचाया जा सकता है और केवल वीगन ब्यूटी प्रोडक्टस का चुनाव करके खरगोशों और अन्य पशुओं को क्रूर परीक्षणों से पीड़ित होने से बचाया जा सकता है। इन क्रूर परीक्षणों के दौरान पशुओं की आँखों और त्वचा पर जबरन रसायन रगड़े जाते हैं।

इन प्रेरणादायक उद्यमियों का समर्थन करके, हर दिन दयालु विकल्प चुनें।

वीगन कपड़े और सौन्दर्य प्रसाधनों का चुनाव करें

पशु परीक्षण मुक्त पदार्थों का चुनाव करें