लॉकडाउन के दौरान नन्हे तोते को बचाने के लिए अभिनेता गौरव गेरा और रोहित गुज्जर को PETA इंडिया का ‘हीरो टू एनिमल्स’ अवार्ड
अभिनेता गौरव गेरा और रोहित गुज्जर को एक नन्हे तोते को बचाया जिस पर एक कौवे ने हमला किया था, इस कार्य के लिए PETA इंडिया इन अभिनेताओं को ‘हीरो टू एनिमल्स’ पुरस्कार से गौरवान्वित कर रहा है। इन दोस्तों ने इस पक्षी की जान बचाई व उसकी देखभाल की और उसके पुनर्वास के लिए PETA इंडिया से संपर्क किया। गौरव ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रसिद्ध बिल्ली मौसी वाले चरित्र के रूप में एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें गौरव ने बताया कि पक्षी पिंजरों में कैद रहने के लिए नहीं बने हैं। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने गौरव का अमर्थन करते हुए उनके वीडियो पर कमेन्ट भी किया है।
प्रकृति में यह पक्षी सामाजिक गतिविधियों में लीन रहते हैं जैसे रेत स्नान करना, लुका-छिपी खेलना, नृत्य करना, अपने साथियों के साथ घोंसले का निर्माण करना और अपने बच्चों का पालन- पोषण करना। इस तरह के आजाद एवं सक्रिय पक्षियों को जब बंदी बनाया जाता है तो वे गुमसुम और उदास हो जाते हैं। वह कैद से निकाल कर उड़ ना जाए इसलिए उनके पंख काट दिये जाते हैं जिस कारण वह मानसिक तनाव के चलते स्वयं को चोंच मारकर घायल कर लेते हैं। पक्षियों के लिए उड़ना उतना ही स्वाभाविक और महत्वपूर्ण है जितना मनुष्यों के लिए चलना होता है। पक्षियों को उनके जाल बिछाकर पकड़ लिया जाता है व छोटे बक्से में पैक किया जाता है, और उन्हें कैद करके बेच दिया जाता है। थकावट एवं यातना भरे सफर के दौरान आमतौर पर कई पक्षियों के पंख या पैर टूट जाते हैं, कुछ भूख-प्यास और तनाव के कारण मर जाते हैं।
PETA इंडिया की ओर से “हेरो टू एनिमल्स” अवार्ड पाने के लिए इन अभिनेताओं को फ्रेम किये गए प्रमाणपत्र और प्रशंसा पत्र मिलेंगे। इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी को भी PETA इंडिया की ओर से यह अवार्ड दिया गया था क्योंकि लॉकडाउन के दौरान उन्होने सामुदायिक पशुओं के भोजन हेतु निधि आवंटित की थी। सर्कस में जानवरों के साथ होने वाली क्रूरता के ख़िलाफ़ आवाज उठाने और जानवरों के साथ होने वाले दुर्व्यवहारों की खिलाफत करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुन्द्रा को भी PETA इंडिया की ओर से “हीरो टू एनिमल्स अवार्ड” मिल चुका है, उनके अलावा इस फेहरिस्त में मनुष्यों और अन्य जानवरों के जीवन की रक्षा के लिए सभी प्रकार के मांजा पर प्रतिबंध लगाने वाले दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति, पर्यावरण वन और चुनाव मंत्री श्री इमरान हुसैन को भी इस पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है। सड़क किनारे से बिल्ली को बचाने के लिए जरीन खान को; बैल की सवारीवाला स्टंट करने से इंकार करने के लिए सायरस ब्रोचा को; फिल्म सेट पर संकट में फसे कुत्ते की मदद करने के लिए रानी मुख़र्जी को; कार से टकराने से घायल हुए एक कुत्ते की जान बचाने के लिए असिन को; एक फिल्म के सेट पर डॉग ट्रेनर द्वारा की जारी कुत्ते की पिटाई से कुत्ते को बचाने के लिए इमरान खान को; बारिश के दौरान एक कार से टकराए एक कुत्ते के बच्चे की मदद करने के लिए सदा को और बेघर जानवरों को अपने परिवार का हिस्सा बनाए जाने का संदेश देने वाले दिया मिर्ज़ा के प्रोडक्शन हाउस “बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट” को भी इस पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है।
संकट में फसे पशुओं की मदद कैसे करनी है यह जानने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें