अदा शर्मा को PETA इंडिया का वर्ष 2024 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया

Posted on by Shreya Manocha

PETA इंडिया द्वारा अदा शर्मा को वर्ष 2024 के पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह अवार्ड फ़ैशन उद्योग में होने वाली पशु क्रूरता के खिलाफ़ आवाज़ उठाने, बंधी हाथियों को आज़ाद करने का समर्थन करने और जनता को सभी सजीव प्राणियों के प्रति दयालुता दिखाने हेतु प्रेरित करने के लिए दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

इस वर्ष, अदा शर्मा ने PETA इंडिया के साथ मिलकर केरल के एक मंदिर को एक यांत्रिक हाथी उपहार स्वरूप दिया। यह कदम मंदिर द्वारा भविष्य में किसी भी जीवित हाथी को गोद या किराए पर न लेने के दयालु निर्णय के बाद उठाया गया। उन्होंने PETA इंडिया के साथ चमड़े के खिलाफ़ एक अभियान में भी भाग लिया, जिसमें 1.4 बिलियन से अधिक गायों, भेड़ों, बकरियों और लाखों अन्य पशुओं की पीड़ा की ओर जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए उनके शरीर से बिल्कुल पशुओं की तरह ज़िंदा अवस्था में, चमड़ी उधेड़ी गयी थी। वह अक्सर अपने 10 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को वीगन जीवनशैली अपनाने और चमड़ा-मुक्त कपड़े खरीदने के लिए  प्रोत्साहित करती हैं और इससे पहले PETA इंडिया की पहली वीगन फ़ैशन लुकबुक का हिस्सा रही हैं।

 

अदा शर्मा ने हर मौके पर पशुओं की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाई है। पिछले कुछ वर्षों में, उन्होंने बूचड़खाने से बचाई गयी मुर्गियों के साथ क्रिसमस पार्टी मनाई, मुंबई में घोड़ा-गाड़ी पर रोक लगाने का आह्वान किया, सभी से पक्षियों को आज़ाद उड़ने देने की अपील करते हुए खुद को पिंजरे में बंद किया, और एक जलपरी के रूप में लोगों से मछलियों को न खाने का अनुरोध किया।

 

इस अवसर पर अदा शर्मा ने कहा, “जब हमें समझ आता है कि पशुओं को भी इंसानों की तरह प्यार, दर्द, खुशी और डर का एहसास होता है, तो हम स्वाभाविक रूप से उन्हें हर प्रकार के दर्द और पीड़ा से बचाने का प्रयास करते हैं। मुझे PETA इंडिया का साथ देकर और जनता को हर सजीव प्राणी के प्रति दयालुता एवं सम्मान प्रकट करने के लिए प्रेरित करके बहुत खुशी हुई।”

PETA इंडिया के ‘पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड’ के पिछले प्राप्तकर्ताओं की सूची में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केएस पणिक्कर राधाकृष्णन, क्रिकेटर विराट कोहली, हास्य अभिनेता कपिल शर्मा, और अभिनेत्री दीया मिर्जा, आलिया भट्ट, जॉन अब्राहम, अनुष्का शर्मा, सनी लियोन, सोनाक्षी सिन्हा, आर माधवन, जैकलीन फर्नांडीज, हेमा मालिनी और सोनम कपूर आहूजा जैसे नाम शामिल हैं।

 

पशुओं को अपना भोजन न बनाएं, वीगन जीवनशैली अपनाएं

क्या आपको पशुओं से प्यार है? उनके लिए वीगन बनें

हाथी प्रदर्शनों पर रोक लगवाने में हमारी सहायता करें

पशुओं को पिंजरे में कैद करने पर रोक लगवाने में हमारी सहायता करें