आगरा पुलिस और PETA इंडिया ने शादियों में और पर्यटकों को ताज महल की सैर करवाने में इस्तेमाल होने वाले घोड़ों को नियंत्रित करने वाली सैकड़ों काँटेदार लगामें जब्त की

Posted on by Erika Goyal

PETA इंडिया द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ एक महत्वपूर्ण कार्रवाही करते हुए, 170 से अधिक काँटेदार लगामों को जब्त किया गया जिनका इस्तेमाल घोड़ों को दर्द और पीड़ा देकर नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। PETA इंडिया और ब्रुक इंडिया निरीक्षकों की टीमों के समर्थन से पुलिस द्वारा जब्त की गई इन काँटेदार लगामों का इस्तेमाल ख़ासतौर पर घोड़ों के मुंह में पहनाकर उनके होंठ के मांस को काटने के लिए किया जाता है। घोड़ा मालिक अपनी आय को बढ़ाने के लिए इन क्रूर उपकरणों का उपयोग करते है, जो कि “पशु क्रूरता निवारण – ड्रोट एवं पैक नियम 1965” के नियम 8 का स्पष्ट उल्लंघन है और घोड़ामालिकों को ऐसी काँटेदार लगामों के बदले प्लेन पीड़ामुक्त लगामें दी गई हैं। इस प्रकार के क्रूर उपकरणों को इससे पहले जयपुर, मैसूर, अमृतसर, चंडीगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, मोहाली, एवं पंचकुला में भी पुलिस अभियान चलाकर 1000 से अधिक काँटेदार लगामों को जब्त किया था।

 

आगरा में, ताज ईस्ट गेट, ताज वेस्ट गेट, ओम नगर, चंदन नगर, डावली, धनौली और आसपास के अन्य इलाकों में घोड़ामालिकों को इस प्रकार की काँटेदार लगामों का उपयोग करते हुए पाया गया।

PETA इंडिया एक देशव्यापी अभियान चलाकर प्रतिबंधित लगामों पर लगी रोक को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पुलिस की सहायता कर रहा है। PETA इंडिया द्वारा संपर्क किए जाने के बाद, उत्तर प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना और नागालैंड सहित कई अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी इस प्रतिबंध को लागू करने के आदेश जारी किए। PETA इंडिया द्वारा न केवल अवैध रूप से इस्तेमाल किए गए उपकरणों की तलाश करके उन्हें जब्त करने के लिए अभियान चलाया गया, बल्कि हम इस दिशा में कठोर कानून बनाए जाने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं जो इस प्रकार के यातना उपकरणों के निर्माण करने जैसी खामियों पर रोक लगा सके।

काँटेदार लगामों की क्रूरता के संबंध में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ने के परिणामस्वरूप, कई लोग अब विवाह पार्टियां और शादियों में घोड़ों का इस्तेमाल करना बंद कर रहे हैं और उनकी जगह मोटर गाड़ियों या अन्य विकल्पों का चयन कर रहे हैं जिसमें फैंसी कारों, या हेलीकाप्टर जैसे अन्य विकल्प शामिल हैं। मशहूर सेलिब्रिटी जोड़े जिनकी शादियों में घोड़ों का इस्तेमाल नहीं किया गया उनमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय, जहीर खान और सागरिका घाटगे, नेहा धूपिया और अंगद बेदी, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, सोनम कपूर और आनंद आहूजा, तथा वरुण धवन और नताशा दलाल का नाम शामिल है।

शादियों के लिए घोड़ों, हाथियों, ऊँटों या किसी अन्य जानवर का उपयोग अब एक पुरानी और क्रूर प्रथा मानी जाने लगी है।

क्रूर और अवैध काँटेदार लगामों पर रोक लगवाने में हमारी सहायता करें