आलिया भट्ट PETA इंडिया की 2021 की “पर्सन ऑफ द ईयर” चुनी गई

Posted on by PETA

पशु-हितैषी फ़ैशन उद्योग को अपना समर्थन देने और ज़रूरतमंद कुत्तों एवं बिल्लियों के हक में आवाज़ उठाने के लिए (PETA) इंडिया की ओर से बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट को वर्ष 2021 के “पर्सन ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इस वर्ष, आलिया भट्ट द्वारा Phool नामक एक कंपनी में निवेश किया गया, जो मंदिरों से निकलने वाले फूलों से Fleather नामक वीगन चमड़े का उत्पादन करती है। उनकी वीगन किड्सवेयर लाइन, Ed-a-Mamma ने भी बच्चों के अंदर पशुओं एवं प्रकृति के प्रति प्रेम जागृत करने के लिए वर्ष 2021 का PETA इंडिया फ़ैशन अवार्ड जीता है। इससे पहले वह PETA इंडिया के जनता को कुत्ते-बिल्ली जैसे पशुओं को गोद लेने हेतु प्रेरित करने वाले अभियान का हिस्सा भी रही हैं और उन्होंने अपने प्लैटफ़ार्म के माध्यम से कड़े पशु संरक्षण क़ानूनों की माँग करी है।

PETA इंडिया द्वारा इससे  पहले “पर्सन ऑफ द ईयर” पुरस्कार – हमारे “दयालु नागरिक” कार्यक्रम और पशु अधिकारों से संबंधित अन्य शिक्षा कार्यक्रमों का समर्थन करने हेतु डॉ शशि थरूर, प्रदर्शन हेतु प्रयोग किए जाने वाले हाथियों के हित में ऐतिहासिक फैसला सुनाने हेतु सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश KS पनिकर राधाकृष्णन, एक कैदी एवं शोषित हाथी की रिहाई के हक़ में आवाज़ उठाने और पशुओं पर क्रूरता करने वाले अपराधियों के खिलाफ़ मज़बूत दंड प्रावधानों की माँग करने हेतु विराट कोहली, लोगों को कुत्ते गोद लेने हेतु प्रेरित करने हेतु कॉमेडियन कपिल शर्मा, जानवरों की विभिन्न तरह से मदद करने के लिए अभिनेता जॉन अब्राहम, अनुष्का शर्मा, सन्नी लियोन, R माधवन, जैकलीन फर्नांडीज, हेमा मालिनी, और सोनम कपूर आहूजा को दिया जा चुका है।

 

संकट में फसे जानवरों की मदद कैसे करें यहाँ जानें