वर्ष 2024 में कई मशहूर हस्तियों ने पशु हित में आवाज़ उठाई

Posted on by Erika Goyal

साल के अंत में उन सभी मशहूर हस्तियों को याद करते हैं, जिन्होंने PETA इंडिया के विभिन्न अभियानों में अपनी आवाज़ और स्टार पावर का योगदान दिया है। आइए इनके प्रभावशाली योगदानों पर एक नज़र डालें:

अदा शर्मा का चमड़ा विरोधी अभियान, “चमड़ा एक धोखा है” और “आपके चमड़े का जैकेट किसी जीवित पशु की खाल से बना है” संदेशों के साथ, चमड़े के लिए प्रतिवर्ष मारे जाने वाले 1.4 बिलियन से अधिक पशुओं  की पीड़ा को उजागर किया।

डायना पेंटी का कुत्ता गोद लेने का अभियान पशु साथी खरीदने के बजाय आश्रयघरों से कुत्तों को गोद लेने को प्रोत्साहित करता है, जिसमें बिस्किट भी शामिल है और लोगों से उसे गोद लेने का अनुरोध किया गया था। यह अभियान भी बहुत सफल रहा और इस कुत्ते को जल्दी ही अपना खुद का घर मिल गया।

 जैकलीन फर्नांडीज ने PETA इंडिया के एक अभियान में हिस्सा लिया, जिसमें प्रशंसकों से आग्रह किया गया कि वे बिल्लियों और कुत्तों को खरीदने के बजाय उन्हें आश्रय गृहों से गोद लें। अपने द्वारा रेस्क्यू किए गए कुत्ते योलो के साथ पोज देते हुए उन्होंने संदेश दिया, “पशुओं के लिए फरिश्ता बनें: उन्हें खरीदने के बजाय गोद लें!”

  • सितारों ने ‘जम्बो’ मैकेनिकल हाथी अभियान का समर्थन किया

दक्षिण भारतीय मंदिरों को यांत्रिक हाथी दान करने के PETA इंडिया के अभियान को शिल्पा शेट्टी, अदा शर्मा, संयुक्ता हॉर्नड , प्रियमणि, ऐन्द्रिता रे और दिगंत मनचले , तथा वेधिका और बाल कलाकार श्रीपथ यान से सराहनीय समर्थन मिला। ये हाथी सुरक्षित, क्रूरता-मुक्त समारोह सुनिश्चित करेंगे, जिससे असली हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास में रहने का दयालु अवसर मिलेगी।

जॉन अब्राहम, जीनत अमान, सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शेट्टी, ऋचा चड्ढा और रवीना टंडन सहित बॉलीवुड सितारों के एक समूह ने मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय को भेजी गई एक अपील पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने सरकार से प्रदर्शनों में हाथियों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया, जिसमें राष्ट्रीय विरासत पशु और लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में उनकी स्थिति पर प्रकाश डाला गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

“अनुपमा” टीवी सीरीअल की स्टार रूपाली गांगुली ने PETA इंडिया के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री से कोलकाता में घोड़ों से चलने वाली गाड़ियों की जगह मोटर चालित ई-गाड़ियाँ लाने का आग्रह किया। इन पीड़ित घोड़ों की पीड़ा और मौतों पर प्रकाश डालते हुए गांगुली ने इन पशुओं की रक्षा के लिए मानवीय बदलाव की मांग की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

गणतंत्र दिवस से पहले, हॉलीवुड अभिनेत्री एलिसिया सिल्वरस्टोन ने एचआईवी पॉजिटिव अनाथों, छात्रों और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को वीगन भोजन उपलब्ध कराने के लिए PETA इंडिया के साथ भागीदारी की। बच्चों ने एनिमल राहत के अभयारण्यों का दौरा करने और बचाए गए पशुओं से मिलने के दौरान स्वादिष्ट भोजन और ब्राउनी का आनंद लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

PETA इंडिया ने सलमान खान से अपील की है कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके ‘बिग बॉस’ में मैक्स नामक गधे को लेकर लोगों में नाराजगी के बाद जानवरों का इस्तेमाल बंद करवाएं। अपील के बाद मैक्स को बिग बॉस के घर से निकाल लिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

दक्षिण भारतीय और हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को PETA इंडिया के 2024 के युवा उद्यमी के रूप में सम्मानित किया गया। PLUM, PETA-प्रमाणित क्रूरता-मुक्त और भारत के पहले 100% वीगन सौंदर्य ब्रांड के लिए एक निवेशक और ब्रांड एंबेसडर के रूप में, वह पर्फ्यूम से लेकर स्किनकेयर तक क्रूरता-मुक्त, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को बढ़ावा देती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

पूरे साल, मशहूर हस्तियों ने विभिन्न पशु कल्याण कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए PETA इंडिया के साथ मिलकर काम किया है। हम आशा करते हैं, वह आने वाले साल में भी इन दयालु अभियानों का समर्थन करना जारी रखेंगे और सभी पशुओं के लिए एक दयालु दुनिया की दिशा में काम करें।

हमारे कार्यकर्ता नेटवर्क से जुड़ें