PETA इंडिया की रोबोटिक हाथी ‘एली’, जिसे दीया मिर्जा ने दी है आवाज, बेंगलुरू के स्कूली बच्चों को दयालुता का पाठ पढ़ाएगी
11 फरवरी को बेंगलुरू के सेंट जोसेफ स्कूल (CBSE) के छात्रों को PETA इंडिया द्वारा एक विशेष अनुभव प्रदान किया गया। इन बच्चों को एक जीवन जैसी दिखने वाली रोबोटिक हाथी ‘एली’ से मिलने का अवसर मिला, जिसे फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपनी आवाज दी है। बिल्कुल असली हाथी की तरह अपनी आँखें झपकाते और कान हिलाते हुए, ‘एली’ बच्चों को हाथियों की एक दुखद कहानी सुनाती है, जिसमें बताया गया कि कैसे वह छोटी उम्र में अपनी माँ से अलग हो गई थी, फिर सर्कस में उसे कितनी यातनाएँ सहनी पड़ीं, और कैसे उसे बचाया गया और अब वह एक सेंक्चुरी में खुशहाल जीवन जी रही है।
स्कूल के प्रिंसिपल रेव. फादर रोहन डी’अल्मेइडा, SJ ने कहा, “हमारे सभी छात्र एली से मिलने के लिए बहुत उत्साहित थे, जिसने उन्हें पशुओं के प्रति दयालुता का संदेश दिया। एली और PETA इंडिया के प्रयासों से, अब हमारे छात्र यह समझते हैं कि असली हाथियों को सर्कस में या सवारी के लिए इस्तेमाल करने के बजाय उन्हें अपने प्राकृतिक आवास में स्वतंत्र रूप से जीने देना चाहिए। हम आशा करते हैं कि वे ऐली द्वारा सिखाए गए दयालुता के पाठ को अन्य पशुओं पर भी लागू करेंगे।”
मनोरंजन के लिए इस्तेमाल होने वाले बंदी हाथियों को अक्सर उनके परिवारों और प्राकृतिक आवासों से अलग कर लिया जाता है, और अत्यंत क्रूरता से प्रशिक्षित किया जाता है। उन्हें अंकुश (नुकीले हथियार) से उन्हें नियंत्रित किया जाता है, जिससे डर और दर्द उत्पन्न होता है। लंबे समय तक कैद में रहने के कारण इन हाथियों में मानसिक बीमारियाँ विकसित हो जाती हैं, और उन्हें अक्सर उचित भोजन, पानी और पशु चिकित्सकीय देखभाल से वंचित रखा जाता है।
मई 2023 से, एली ने भारत के विभिन्न निजी, सार्वजनिक, अंतर्राष्ट्रीय और सरकारी स्कूलों का दौरा किया है, और 1,65,000 से अधिक छात्रों को यह संदेश दिया है कि हाथियों को सर्कस या सवारी जैसे क्रूर कार्यों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। अब वह बेंगलुरू के सेंट जोसेफ इंडियन प्राइमरी स्कूल, सेंट जोसेफ इंडियन हाई स्कूल, सैमसिद्ध इंटरनेशनल स्कूल (HSR), वन वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल (व्हाइटफील्ड), उज्जवल वर्ल्ड स्कूल, प्रेसिडेंसी स्कूल (RT नगर), विनमोर अकादमी (व्हाइटफील्ड), जक्कूर, सैमसिद्ध इंटरनेशनल स्कूल होरामावू और लिटिल मिलेनियम स्कूल में छात्रों को दयालुता का संदेश देने जाएगी।
PETA इंडिया “दयालु नागरिक” नामक एक नि:शुल्क मानवीय शिक्षा कार्यक्रम चला रहा है, जिसका उद्देश्य 8 से 12 साल के बच्चों को पशुओं के प्रति समझ और सराहना सिखाना है। यह कार्यक्रम 2 लाख से अधिक स्कूलों में लागू किया गया है और लगभग 9.3 करोड़ बच्चों तक पहुँच चुका है।
एली 11 फरवरी से 24 फरवरी तक बेंगलुरू में रहेगी। जो शिक्षक एली को अपने स्कूल में आमंत्रित करना चाहते हैं, वे मीनाक्षी नारंग से [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।