बॉलीवुड फिल्म निर्माता फराह खान की 12 वर्षीय बेटी ‘अन्या कुंदर’ द्वारा सामुदायिक पशुओं की मदद के प्रयास
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर एवं फिल्म निर्माता फराह खान ने यह जानकारी सांझा करी कि उनकी 12 वर्षीय बेटी COVID-19 संकट के दौरान सामुदायिक पशुओं की मदद हेतु चित्रकला के माध्यम से धन जुटाने के प्रयास कर रही है। यह सुनकर अनेकों सेलेब्रिटीज एवं सामान्य जनता ने अन्या कुंदर से स्केच बनवाने की इच्छा जाहीर की है। अन्या द्वारा पशुओं के चित्र बनाकर अभी तक 70,000 रुपये जुटाये जा चुके है जो पशु अधिकारों पर कार्य कर रही संस्थाओं को दिये गए है जिसमे PETA इंडिया भी शामिल है।
अन्या के इस दयालु कृत्य की सराहना करने वालों तथा उससे चित्र बनवाने वालों में मशहूर अभिनेत्री तबू सहित सोनाली बेंद्रे, ज़ोया अख्तर, ताहिरा कश्यप, अदिति राव, सोनू सूद व राजीव मसनद शामिल हैं।
PETA इंडिया का आपातकालीन बचाव एवं राहत दल दिन के 24 घंटे बिना रुके संकट में फसे पशुओं की मदद कर रहा है। कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से PETA इंडिया के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (0) 98201 22602 पर आने वाली काल्स में 150 प्रतिशत का हिजाफ़ा हुआ है।