प्रेरणदायी नयी लघु फिल्म “क्यूँ नहीं”
‘रवीद्र जे यादव’ द्वारा लिखित एवं निर्मित तथा ‘राहुल रंजन राय’ द्वारा निर्देशित यू-ट्यूब लघु फिल्म “क्यूँ नहीं” को देखना ना भूलें। कम अवधि की यह फिल्म एक शाकाहारी अध्यापक पर आधारित है जो अपने युवा छात्रों को एक ऐसे परिवार की कहानी सुनाता है जिन्हें अलग करके मार दिया जाता है। दिल को छू लेने वाली यह कहानी आपको प्रेरित करेगी।
यह किसका परिवार था ? उनको क्यूँ मार दिया गया ? इन सब सवालों के जवाब इस फिल्म के अंत में आपको खुद ही मिल जाएंगे।
आप इस लधु फिल्म को यहाँ देख सकते हैं।
कृपया इस फिल्म के बारें में एनपे दोस्तों एवं परिजनों को अवश्य बताएं की कैसे आपकी दया एवं करुणा अनेकों ज़िंदगियों को बचा सकता है।