PETA इंडिया ने भारत में होने वाले सस्टेनेबिलिटी-केन्द्रित टूर से पहले कोल्डप्ले से केवल वीगन खाना परोसने और मांस-मुक्त कपड़ों का चुनाव करने का अनुरोध किया

Posted on by Erika Goyal

आज जब कोल्डप्ले पूरे नो वर्षों के बाद एक बार फिर इंडिया में अपने Music of the Spheres नामक वर्ल्ड टूर के अंतर्गत परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं, PETA इंडिया ने उनके बैंड से ‘ऑल ग्रीन’ की पर्यावरण-हितैषी थीम का अनुसरण करते हुए सिर्फ़ वीगन खाना परोसने और मांस-मुक्त कपड़े पहनकर गायों के हित में कदम उठाने का अनुरोध कर रहा है। हमारा यह अनुरोध इसलिए प्रासंगिक है क्योंकि कोल्डप्ले का यह टूर पूरी तरह से सस्टेनेबिलिटी-केन्द्रित है।

अपने पत्र में मैनेजर ऑफ वीगन प्रोजेक्ट्स डॉ किरण आहूजा ने कहा, “हमें यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि आपका Music of the Spheres नामक वर्ल्ड टूर सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण-संरक्षण पर केंद्रित है। इसी संबंध में हमारे पास आपके लिए कुछ सुझाव हैं जोआपकी थीम से बिल्कुल मेल खाता है : इंडिया में होने वाले अपने सभी कॉन्सर्टस को वीगन बनाकर, पशु हित में एक सही निर्णय लें।”

पत्र में आगे उल्लेखित किया गया कि हर साल 200 पशुओं की जान बचाई जा सकती है और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया है कि वीगन भोजनशैली अपनाकर अपने कार्बन फुटप्रिंट को 73% तक कम किया जा सकता है।

भारत पहले से ही जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का सामना कर रहा है, जिसमें गर्मी में लू की चपेट, मॉनसून के दौरान कम बारिश, सूखा और अन्य ख़तरनाक एवं जानलेवा परिणाम शामिल हैं। भारत विश्व के सबसे अधिक जल संकट का सामना कर रहे देशों में से एक भी है। इसलिए, हम आशा करते हैं कि आप इस बात से सहमत होंगे कि अपने कॉन्सर्टस में केवल वीगन खाना परोसकर और अपने द्वारा मांस-मुक्त कपड़े एवं जूते अपनाए जाने की घोषणा करके आप भारत भर को एक दयालु संदेश दे सकते हैं।

कोल्डप्ले को टैग करते हुए X पर पोस्ट करें!