PETA इंडिया की शिकायत पर, स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित माँझा जब्त किया
PETA इंडिया से मिली शिकायत कि दिल्ली के बहुत से बाज़ारों में कानूनन प्रतिबंधित माँझे की बिक्री हो रही है, इस पर कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस की एक अंडरकवर टीम ने PETA के प्रतिनिधि की उपस्थिती में लालकुआँ इलाके में अचानक छापा मारा। इस दबिश में दिल्ली पुलिस की इस विशेष टीम ने विक्रेताओं से जानलेवा माँझे की सैंकड़ों चरखियाँ जब्त कर ली और गैर कानूनी माँझे की बिक्री कर रहे चार दुकानदारों के खिलाफ ‘पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986” के सेक्शन 5 तथा दिल्ली सरकार द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2017 के सरकारी आदेश जिसमे ‘दिल्ली सरकार ने माँझे के सभी प्रारूपों की बिक्री, निर्माण, भंडारण, आपूर्ति एवं आयात को प्रतिबंधित किया है’ के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन्सानों, पक्षियों, अन्य जानवरों एवं पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनज़र सरकार ने तीखे माँझे पर प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश के तहत पतंगबाजी के लिए केवल सूती धागे का इस्तेमाल करने की अनुमति है व सूती डोर को तीखा बनाने के लिए उसपर किसी भी तरह का काँच, मेटल व अन्य कोई लेप नहीं चड़ा होना चाहिए।
पिछले वर्ष अगस्त माह में PETA इंडिया की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिल्ली के चाँद मोहल्ला बाज़ार में छापामारी करके अनेकों दुकानदारों से लगभग 100 किलो माँझा जब्त किया था। उसी तरह से वर्ष 2019 में उत्तरी दिल्ली में सदर बाज़ार व बड़ा हिन्दू राव बाज़ार तथा पूर्वी दिल्ली में मधु विहार इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर मौके पर गैरकानूनी माँझे की बिक्री कर रहे दोषियों के खिलाफ ‘पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986” के सेक्शन 5 के तहत कार्यवाही की थी। इस कानून के तहत 5 वर्ष तक की जेल या 1 लाख रुपये जुर्माना अथवा दोनों की सज़ा का प्रावधान है।
हर वर्ष हजारों पक्षी इन तेज मांझो की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं। मांझे में उलझ कर उनके पंख कट जाते है या फिर शरीर पर लिपट जाने से वह कई-कई हफ़्तों तक पेड़ों या इमारतों पर फंसे रहते है। इसी वर्ष जुलाई माह में तीखे माँझे की चपेट में आने पर एक मोटर साईकल सवार को गंभीर चोटे आई थी और वर्ष 2019 में दौरान दिल्ली के तिमारपुर में तीखे माँझे से गला कट जाने से एक मोटर साईकल सवार की मौत हो गयी थी। तथा इसी वर्ष जुलाई माह में एक अन्य मोटरसाईकल सवार माँझे के गले में माँझा फस जाने से वो अपना संतुलन खो बैठा जिससे मोटरसाईकल अनियंत्रित होकर टकराने से उसपर बैठी 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। अगस्त 2019 में तीखे मंजे से गला कट जाने से दिल्ली के एक 28 वर्षीय इंजीनियर की मौत हो गयी थी।
तेज़ और जानलेवा मांझे के प्रयोग पर रोक लगवाने में अपना सहयोग दें