दिल्ली के छात्रों को अब दयालुता पढ़ाई जाएगी, दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने PETA इंडिया के मानवीय शिक्षा कार्यक्रम का समर्थन किया
PETA इंडिया के अनुरोध के बाद, दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर ज़ारी करके, PETA इंडिया को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दयालु नागरिक नामक अपना मानवीय शिक्षा कार्यक्रम चलाने की अनुमति प्रदान की है।
दयालु नागरिक कार्यक्रम का निर्माण 8 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए किया गया है और इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक शिक्षक मार्गदर्शिका, एक बड़े आकार का रंगीन पोस्टर, 23-मिनट का एक आकर्षक पशु वीडियो, रंग भरने वाली शीट्स और एक दयालु प्रतिज्ञा शामिल है जिस पर बच्चे स्वयं हस्ताक्षर कर सकते हैं। इसमें शिक्षकों और स्कूलों हेतु छात्रों को जानवरों की मदद करने के लिए प्रोत्सहित करने के आसान तरीकों की एक सूची भी शामिल है। शिक्षकों के लिए डिजिटल विकल्प का प्रयोग करके छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाना बहुत आसान है। यह कार्यक्रम भाषा-शिक्षण, कला, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, और पर्यावरण व नैतिक शिक्षा जैसे सभी विषयों में समरसता बैठने में सक्षम है।
इस कार्यक्रम के पुराने संस्करण को जीव-जंतु कल्याण बोर्ड (AWBI), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), और आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के शिक्षा मंत्रालयों/विभागों का समर्थन प्राप्त था जबकि इस नए संस्करण को हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा पहले ही समर्थन दिया जा चुका है। इसका उपयोग 1.9 लाख से अधिक स्कूलों द्वारा किया गया है, जिसमें निजी, पब्लिक, अंतर्राष्ट्रीय, CBSE से संबद्ध, KVS और ऊपर दिए गए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सरकारी स्कूल शामिल हैं, जिनमें कुल मिलाकर संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 8 करोड़ 98 लाख बच्चे पढ़ते हैं।
शिक्षकों द्वारा दयालु नागरिक कार्यक्रम की शैक्षिक सामग्री और वीडियो को PETA इंडिया की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। PETA इंडिया से सामग्री और वीडियो की मुफ्त प्रतियों को [email protected] पर लिखकर प्राप्त किया जा सकता है।
अपनी मुफ़्त दयालु नागरिक किट आर्डर करें