डीनू मौर्या, Cleartrip एवं टाटा पावर, PETA पुरस्कारों से सम्मानित
मुंबई के वर्ली में सर्जन प्लाजा, एट्रियम गैलरी में आयोजित वार्षिक समारोह में PETA इंडिया ने उधमी केतन कदम व लंबे समय से PETA के समर्थक व फिल्म स्टार डीनू मौर्या को इनोवेटिव व्यापार के पुरुस्कार से नवाज़ा। डीनू मौर्या एवं केतन कदम ने संयुक्त रूप से UBO Ridez नामक ईलेक्ट्रिक वाहन को मुंबई की सड़कों पर उतार कर पशु चालित वाहन को समाप्त करने की ओर सार्थक कदम बढ़ाया है। PETA समूह ने नई पशु कल्याण नीति की घोषणा करते हुए अपने समस्त व्यावसायिक प्रमोशन में पशुओं से संबन्धित गतिविधियों को हटाने हेतु ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Cleartrip को तथा अपने 250 स्कूलों के अध्यापकों को PETA इंडिया के मानवीय शिक्षा कार्यक्रम Compassionate Citizen से रूबरू करवाने हेतु टाटा पावर को कंपेसनेट बिजनेस अवार्ड प्रदान किया गया। PETA इंडिया के इस वार्षिक समारोह में हाल ही के दिनों में “तू ही है”, “नैना” और “दिल दे हुजूर” जैसे हिट गीत देने वाले राहुल मिश्रा ने भी शानदार प्रस्तुति दी।
हमारे पुरस्कार विजेता जानवरों की बेहतरी के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं और उन्होंने अपने ग्राहकों और PETA इंडिया के दिलों में एक खास जगह बना ली है। UBO Ridez, Cleartrip और TATA Power के रूप में जानवरों को दयालु सहयोगी मिले हैं।
मुंबई में घोड़ा-गाड़ी उद्योग पर की गयी जांच में हमने पाया इस हेतु इस्तेमाल होने वाले घोड़े घायल, बीमार और गंभीर रूप से कुपोषित थे। उन्हें जबरन गंदे और बदबूदार अस्तबलों में अपने ही मलमूत्र में सने खड़े रहने के लिए मजबूर किया जा रहा था। उन्हें पर्याप्त आराम, पानी और पशु चिकित्सा देखभाल से भी वंचित रखा गया था। जून 2015 में, मुंबई में हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया कि मनोरंजन के लिए मुंबई में घोड़ा-गाड़ी या विक्टरिया गाड़ी का उपयोग करना “पूरी तरह से अवैध है”। जुलाई 2017 में, उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रस्तावित घोड़ा गाड़ी मालिकों और ड्राइवरों के लिए पुनर्वास योजना को स्वीकार कर लिया, इस योजना के तहत घोड़ों को मुंबई की सड़कों से हटाते हुए ड्राइवरों की आजीविका सुनिश्चित करने हेतु उन्हें भुगतान या विक्रेता लाइसेंस प्राप्त करने की अनुमति दी गई थी।
PETA इंडिया ने संज्ञान लिया कि 50 से अधिक ट्रैवल एजेंसियां - जिनमें ग्लोबल ऑपरेटर जैसे TripAdvisor, The Travel Corporation, Intrepid Travel, smarTours, STA Travel, तथा TUI Group शामिल हैं – ने हाथियों का शोषण करने वाली गतिविधियों को अपने व्यावसायिक आकर्षकों में शामिल न करने का फैसला लिया है। सवारी के लिए उपयोग किए जाने वाले हाथी जब काम पर नहीं होते तो उन्हें जंजीरों में बांध कर रखा जाता है तथा प्रशिक्षण के दौरान उन्हें गंभीर रूप से मारा पीटा जाता है।
PETA इंडिया का Compassionate Citizen एक पुरस्कार विजेता कार्यक्रम है जो मानवीय शिक्षा पर आधारित है। इस कार्यक्रम के तहत 8 से 12 वर्ष के छात्रों को जानवरों से जुड़े मुद्दों, जानवरों की जरूरतों एवं उनके प्रति दयालु प्रवर्ति रखने हेतु प्रशिक्षित किया जाता है।
PETA इंडिया ने इस वार्षिक समारोह के आयोजन हेतु मदद करने वाले वाली उन सभी कंपनियों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस कार्यक्रम हेतु शाकाहारी भोजन और उपहार प्रदान किए। इन स्पॉन्सर कर्ताओं में Cholayil, Herbal Strategi, Plum, Phy, Goodmylk, Raw Pressery, Plant Veda, The Earth Love, Disguise Cosmetics, GoodDot, Plix, All Things Nice, Reveilo Wines, Gowma, Life Health Foods, and Burma Burma का नाम शामिल हैं।