सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहा कुत्ता लोगों के अत्याचार का शिकार हो गया पशुओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कठोर दंड की मांग करें।
मुंबई में तेज़ बारिश से बचने के लिए किसी सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे एक कुत्ते को लोगों द्वारा बेदर्दी से पीटे जाने की खबर ने देश भर के लोगों को हैरान कर दिया है। इस से पहले पशुओं के साथ समूहिक बलात्कार, उनको जिंदा जला देने व उन पर वाहन छड़ा देने जैसी क्रूरताओं के अलावा अब उनको बेदर्दी से पीट पीट कर मौत के मुंह तक धकेलने की यह दर्दनाक घटना सामने आई है।
पशुओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ वर्तमान कानून में कठोर दंड का प्रावधान नहीं है। पशुओं की रक्षा से संबन्धित मुख्य कानून “पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960” के तहत पशुओं पर अत्याचार का दोषी पाये जाने पर महज़ 50 रुपये जुर्माने का प्रावधान होने के कारण दोषी आसानी से छूट जाते हैं।
पशुओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कृपया कठोर दंड की मांग करने में हमारा साथ दें।
किसी पशु पर क्रूरता होते हुए देखें तो उसकी मदद करने के 9 तरीके यहाँ दिये गए हैं।