COVID-19 महामारी के दौरान घोड़ों में ग्लेन्डर की रिपोर्ट सकारात्मक आने पर PETA इंडिया दिल्ली सरकार से तत्काल कार्यवाही का अनुरोध करता है

Posted on by PETA

नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्वाइन द्वारा दिल्ली पशु पालन एवं डेयरी विभाग को दिनांक 20 जून को भेजी गयी रिपोर्ट जिसमे सूचित किया था कि शादी विवाह में इस्तेमाल होने वाले एक घोड़े को ग्लेन्डर रोग से पीड़ित पाया गया है, ग्लेन्डर एक गंभीर जानलेवा बीमारी है जो जानवरों से मनुष्यों में भी हस्तांतरित हो सकती है। इस पर PETA इंडिया ने लेफ्टिनेंट गवर्नर श्री अनिल बैजल एवं मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को एक पत्र भेजा है। PETA इंडिया ने उनसे अनुरोध किया है सामान्य जनता की रक्षा हेतु तत्काल रूप से दिल्ली में घोड़ों, गधों एवं खच्चरों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाये। COVID-19 भी एक जुनोटिक बीमारी है व यह माना जाता है की इसका संक्रमण चीन की पशु मांस मंडियों ही आया है।

 

हमने इंगित किया है की वर्ष 2019 की जांच रिपोर्ट में 8 घोड़ों की ग्लेन्डर जांच रिपोर्ट सकारात्मक पायी गयी थी जबकि वर्ष 2018 में 40 घोड़ों में ग्लेन्डर की पुष्टि हुई थी लेकिन इस हेतु दिल्ली पशुपालन विभाग ने न तो घोड़ों के मुमेंट पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई न ही रोग पर निगरानी रखने के कोई कदम उठाए जबकि पशु अधिनियम 2009 के तहत “संक्रमण एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्र” द्वारा ग्लेन्डर सकारात्मक पाये जाने वाले पशुओं को निगरानी में रखना अनिवार्य है। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 में जारी “भारत में ग्लेन्डर के उन्मूलन एवं नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना” में भी ग्लेन्डर को उल्लेखनीय बीमारी माना गया है।

ग्लेंडर घोड़ों, खच्चरों, व गधों में होने वाली एक संक्रामक व जानलेवा बीमारी है जो बुर्खोलडेरिया मल्लेई  (Burkholderia mallei ) नामक बैक्टीरिया से फैलती है। इसका लक्षण है की यह आमतौर  पर ऊपरी श्वसन नलिका में, फेफड़ों में व ऊपरी त्वचा पर पाये जाने वाले अल्सर के विकास से होती है। ग्लेंडर से संक्रमित जानवरों की सांस के संपर्क में आने से यह इन्सानों में भी हस्तांतरित हो जाती है जो त्वचा, फेफड़ों तथा पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है। उचित व समय पर उपचार न मिलने के अभाव में दर्दनाक मौत हो जाती है।

दिल्ली नगर निगम द्वारा वर्ष 10 में दिल्ली में घोडा तांगा पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित करने का एक बड़ा कारण यह भी था की इन घोड़ों से ग्लेन्डर का संक्रमण फैलने की व्यापक संभावना है, हालांकि यह प्रस्ताव आज तक क्रियान्वित नहीं हो पाया है। PETA इंडिया ने दिल्ली के दक्षिण, उत्तर एवं पूर्वी नगर निगमों को शादियों में इस्तेमाल होने वाले घोड़ों का लाइसेन्स प्रदान करने की नीति को खारिज करने का अनुरोध किया है क्यूंकि लगातार लाइसेन्स दिये जाने से इन पशुओं के रोग की निगरानी करने की अनिवार्यता नहीं हो सकती व इसी के कारण इन पशुओं एवं इन्सानों की जिंदगी को हमेशा जोखिम बना रहेगा।

घोड़ों को क्रूरता से बचाएं

कृपया, दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को tweet भेजकर अनुरोध करें कि दिल्ली में शादियों, घुड़सवारी, मालढुलाई व अन्य कामों में इस्तेमाल होने वाले घोड़ों के इस्तेमाल पर रोक लगाकर इन्सानों को एक और जानलेवा बीमार का शिकार होने से बचाएं।

share-on-twitter button