पशु-मुक्त साइंस को बढ़ावा देने हेतु Early-Career Scientist Travel अवॉर्ड

Posted on by PETA

PETA इंडिया द्वारा गैर-पशु परीक्षण विधियों को बढ़ावा देने हेतु किए गए शोध कार्य को साझा करने एवं इसे आगे बढ़ाने के इच्छुक प्रारंभिक शोधकर्ता को एक यात्रा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस यात्रा पुरस्कार का उपयोग निम्नलिखित या किन्हीं अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए किया जा सकता है:

21-25 नवंबर 2022, सिटजेस (बार्सिलोना), स्पेन

18-21 सितंबर 2022, मास्ट्रिच, नीदरलैंड

27-31 मार्च 2022, सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया, US

योग्यता

  • यह पुरस्कार अपने करियर के शुरुआती चरण वाले  ऐसे वैज्ञानिकों के लिए है  जो गैर-पशु परीक्षण विधिओं के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसे निम्नलिखित रूप में परिभाषित किया गया है: (1) ऐसे छात्र जिन्होंने अपने PhD शोध कार्य के कम से कम दो वर्ष पूरे कर लिए हो;  (2) पोस्टडॉक्टोरल फेलो; या (3) ऐसे शोधकर्ता जिन्होंने दो साल से कम समय पहले अपना परास्नातक, PhD, या पोस्टडॉक्टरल कार्यक्रम पूरा किया हो।
  • सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2022 के दौरान होना चाहिए।  यदि आप ऊपर सूचीबद्ध किए गए सम्मेलनों के अलावा किसी अन्य सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं, तो कृपया आवेदन करने से पहले हमें [email protected] पर ई-मेल करके अनुमोदन प्राप्त कर लें।
  • आवेदकों को सम्मेलन के लिए एक पोस्टर या मौखिक प्रस्तुति प्रस्तुत करनी होगी।
  • विजेता को पूरे सम्मेलन में भाग लेना होगा और पुरस्कार की पुष्टि इस शर्त की पूर्ति पर निर्भर करती है।
  • पुरस्कार की पुष्टि कार्यक्रम की समाप्ति के तीन सप्ताह के भीतर आवेदक द्वारा भागीदारी प्रमाण पत्र की एक प्रति और कार्यक्रम में मिले प्रमुख अनुभवों पर 250 से 300 शब्दों में लिखे गए सारांश के प्रस्तुतीकरण पर भी निर्भर करेगा।

पुरस्कार विवरण

  • पुरस्कार के लिए आवेदन 31 दिसंबर 2021 तक जमा करने होंगे और विजेता का चयन जनवरी 2022 में किया जाएगा।
  • विजेता का चयन उनके CV और प्रेरणा पत्र के साथ-साथ गैर-पशु परीक्षण विधियों के संबंध में किए गए  उनके काम के वैज्ञानिक गुणों के आधार पर किया जाएगा।
  • पुरस्कार की राशि यात्रा की लागत पर आधारित होगी और इसमें पंजीकरण शुल्क, ठहरने का शुल्क, और/या 1.5 लाख रुपये तक का यात्रा शुल्क शामिल किया जा सकता है।
  • अन्य सभी खर्चे जिनका उल्लेख ऊपर नहीं किया गया है, विजेता की जिम्मेदारी है, जिसमें भोजन, पेय पदार्थ, ग्रेच्युटी, आकस्मिक, वैकल्पिक भ्रमण, व्यक्तिगत खर्च और यात्रा बीमा शामिल हैं। विजेता यात्रा हेतु आवश्यक सभी दस्तावेज़ो को प्राप्त करने और इनके लिए ज़रूरी भुगतान करने के लिए स्वयं जिम्मेदार है।
  • अगर किसी भी कारण से इच्छित सम्मेलन रद्द हो जाता है या वर्चुअली आयोजित किया जाता है तो पुरस्कार रद्द या संशोधित किया जा सकता है।
  • यह प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए है। उम्मीदवारों की आयु 18 या उससे अधिक होनी चाहिए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी तरह की ख़रीदारी की आवश्यकता नहीं है। कानूनी रूप से प्रतिबंद क्षेत्रों में प्रतिबंधता मान्य नहीं है। आवेदन करके, आप स्वीकार कर रहे हैं कि आपने प्रतियोगिता के नियमों और शर्तों एवं गोपनीयता नीति को पढ़ लिया है और आप उनसे सहमत हैं।

आवेदन प्रक्रिया

पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए, कृपया 31 दिसंबर 2021 तक [email protected] पर ई-मेल करें:

  • Abstract और सम्मेलन में जमा किए गए या जमा किए जाने वाले कोई अन्य दस्तावेज
  • आपका CV
  • 500 या उससे काम शब्दों में लिखा गया एक प्रेरणा पत्र जिसमें निम्नलिखित शामिल होना अनिवार्य हैं: (A) कार्यक्रम में भाग लेने में आपकी रुचि का कारण; (B) आपके लघु और दीर्घकालिक करियर लक्ष्य और यह पुरस्कार आपको उन तक पहुंचने में कैसे मदद करेगा (C) आप गैर पशु-परीक्षण विधि के संबंध में हासिल की गई जानकारी का कहाँ प्रयोग करेंगे और (D) आप अपने सहकर्मियों या अन्य वैज्ञानिकों के साथ इस सम्मेलन में मिली नवीन जानकारियों को कैसे साझा करेंगे?