Piperleaf Eggishh प्रतियोगिता में भाग लें
वर्ष 2019 में, जब अंशुल अग्रवाल ने वीगन जीवनशैली अपनाई तो उन्होंने अनुभव किया कि भारतीय बाज़ार में स्वादिष्ट एवं पोष्टिक वीगन खाद्य विकल्पों की बहुत कमी है और इसी से प्रेरित होकर उन्होंने अनुभवी खाद्य विशेषज्ञों के साथ मिलकर Piperleaf नामक एक 100% वीगन खाद्य कंपनी की शुरुआत करी। एक साल के शोध के बाद, Piperleaf ने हाल ही में Eggishh को लॉन्च किया है जो अंडे का वीगन विकल्प है। इसका उत्पादन दालों का प्रयोग करके किया गया है और यह पूरी तरह से ग्लूटेन, सोय और सभी प्रकार के रसायनों से मुक्त है। इस एक अंडे में कोलेस्ट्रॉल और क्रूरता-मुक्त ढंग से 6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है जो मुर्गी के अंडों जितना है।
PETA इंडिया द्वारा रैनडम रूप से पाँच विजेताओं का चयन करके उन्हें Piperleaf का अंडा उपहार स्वरूप दिया जा रहा है, तो आज ही इस प्रतियोगिता में भाग लें और स्वादिष्ट उपहार जीतने का मौका पाएँ।
इस फॉर्म को भरकर प्रतियोगिता में भाग लें।
नीचे दिए गए फॉर्म को भरे और PETA इंडिया द्वारा रैनडम रूप से चयनित पाँच विजेताओं की सूची में शामिल होने और Piperleaf का Eggishh जीतने का मौका पाएँ!
हम सभी मुर्गियों के अंडे के बजाय वीगन अंडों का चयन करके, बुद्धिमान और सामाजिक प्राणियों को अंतहीन पीड़ा से बचा सकते हैं। किसानों द्वारा नवजात मुर्गियों की चोचों को गर्म ब्लेड से जलाया जाता है और उन्हें मौत के घाट उतारने से पहले लगभग दो वर्षों तक तंग पिंजरों में कैद रखा जाता हैं। मुर्गों को पैदा होते ही मार दिया जाता है क्योंकि वह अंडे नहीं दे सकते और मुर्गियों को अपनी माताओं से दुखभरा जीवन विरासत में मिलता है।
हम सभी वीगन जीवनशैली अपनाकर और Eggishh जैसे वीगन अंडों का चयन करके इस भयानक क्रूरता का अंत कर सकते हैं। प्रत्येक वीगन व्यक्ति हर वर्ष लगभग 200 जानवरों की जान बचाता है और अपने लिए मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग, जैसी अन्य बीमारियों के खतरे को कम करता है। जबकि मुर्गी के अंडे का सेवन करने से हृदय रोग का खतरा 19%, मधुमेह का ख़तरा 68%, पेट के कैंसर का ख़तरा लगभग पाँच गुना और घातक प्रोस्टेट कैंसर का ख़तरा लगभग 81% तक बढ़ जाता है। वीगन जीवनशैली अपनाना इस ग्रह के संरक्षण हेतु भी एक बेहतरीन कदम है क्योंकि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि वीगन भोजन विकल्पों का चयन करने से अपने कार्बन फुटप्रिंट को 73% तक कम किया जा सकता है।
आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। कृपया हमारा सहयोग करते रहे और वीगन व्यंजन विधियों का स्वाद लें।
इस प्रतियोगिता में केवल भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है और रैनडम रूप से चयनित 5 विजेताओं की घोषणा 2 फ़रवरी को की जाएगी।
क्या आप US निवासी हैं? PETA US द्वारा आपके लिए कई रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।