किसी जरूरतमन्द जानवर की मदद यानि थोड़ा सा प्यार उसकी जिंदगी बदल देगा
ऐसे ज़रूरतमंद जानवरों की मदद करना जो अपने स्थायी घर की प्रतीक्षा कर रहे हैं, एक निस्वार्थ और संवेदनशील कार्य हैं जो आप आसानी से कर सकते हैं। ऐसे अनगिनत कुत्ते, बिल्लियाँ, पक्षी और अन्य जानवर हैं जिन्हें प्यार और स्नेह की ज़रूरत है। आप इनमें से किसी एक को कुछ समय का संरक्षण प्रदान (Foster) करके, उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
कई बार गहन शारीरिक और मानसिक शोषण से रेसक्यू किए गए जानवरों को प्यार, स्नेह और थोड़े सी देखभाल की आवश्यकता होती है जिससे वह फिर से स्वस्थ होकर अपने आत्मविश्वास को दोबारा प्राप्त कर सकें। किसी प्यार भरे परिवार के साथ समय व्यतीत करके जानवरों को सामाजिक जीवन का पर्याप्त अनुभव मिलता है और पारिवारिक परिवेश में ढलने में सहायता मिलती है। ऐसा करने से जानवर को अपनाने वाले परिवार को भी जानवर की आदतों और उसके व्यक्तित्व के बारे में जानकारी मिलती हैं जो उसकी गोद देने (Adopting) वाली प्रक्रिया हेतु अत्यंत आवश्यक है।
अगर आपको जानवरों से प्यार है, आपके पास घर है जहां आप एक जानवर को रख सकते हैं और आपके पास कुत्ते, बिल्ली, पक्षी या किसी अन्य जानवर को घ परिवार का हिस्सा बनाने का जज़्बा है तो कृपया हमसे संपर्क करें। PETA इंडिया ऐसे घरों की तलाश में हैं, यहाँ बचाए गए जानवरों को तब तक एक सुरक्षित और प्यार भरा वातावरण मिल सके जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ्य होकर किसी घर में स्थायी रूप से गोद देने या पुनर्वास हेतु योग्य नहीं हो जाते।
इस तरह का संरक्षण प्रदान किए गए जानवरों के लिए सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं और पशुचिकित्सकीय जांच का ख़र्चा PETA इंडिया द्वारा उठाया जाएगा। हम चाहते हैं सभी जानवरों को एक सुरक्षित और सही वातावरण मिले। इस कार्य हेतु इच्छुक परिवारों को ई-मेल के माध्यम से एक छोटी सी प्रश्नोतरी को भरना होगा और स्वयं के समय व सुविधानुसार घर का परीक्षण कराना होगा।
किसी जानवर को संरक्षण प्रदान करना एक बेहद भला, संवेदनशील और दयालु निर्णय है एवं इसके कई सकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। ऐसा करके आप कई ऐसे जानवरों की जान बचा सकते हैं, जिन्हें शायद जिंदगी में कोई दूसरा मौका न मिले।
अगर आप ऐसा करने हेतु इच्छुक हैं तो कृपया हमें [email protected] पर ई-मेल करें और सबजेक्ट लाइन में “Interested in fostering an animal in need” लिखें।
नीचे दिये गए फार्म को भरें –