वर्चुअल रियलिटी से एक्टिविसम तक: वीगन इंडिया कॉन्फ्रेंस 2024 में PETA इंडिया की भागीदारी
इस वर्ष के वीगन इंडिया कॉन्फ्रेंस (जो कि देश का सबसे बड़ा प्लांट-बेस्ड इवैंट होता है) के माध्यम से देश के वीगन समुदाय को आपस में मिलने जुलने का और अपने अनुभव साझा करने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ। इस साल, इस कॉन्फ्रेंस में कई मशहूर हस्तियों द्वारा शिरकत की गयी और पशुओं के हित में वीगन अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग विचारों को भी साझा किया गया।
इस कॉन्फ्रेंस में, PETA इंडिया द्वारा ‘Abduction’ नामक विर्चुयल रिऐलिटि एक्सपिरियन्स के ज़रिये लोगों को प्रयोगों के लिए होने वाली पशु क्रूरता का जीवंत अनुभव प्रदान किया गया। इस अनुभव के ज़रिये दर्शक पशुओं के दर्द को स्वयं महसूस कर सकते हैं और इससे उनकी संवेदनशीलता में भी वृद्धि होती है।
PETA इंडिया की संस्थापक इंग्रिड न्यूकिर्क की एक्टिविसम के महत्व पर प्रकाश डालने वाली जोरदार टॉक को भी यहाँ मौजूद लोगों द्वारा बहुत सराहा गया।
PETA इंडिया की चीफ कॉर्पोरेट लायसन आशिमा कुकरेजा ने सौंदर्य प्रसाधन परीक्षण के लिए उपयोग किए जाने वाले जानवरों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए एक पैनल चर्चा में भाग लिया एवं PETA इंडिया के दयालु सिद्धान्त को सभी लोगों तक पहुंचाया। आशिमा ने पशुओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर प्रकाश डाला, गैर-पशु परीक्षण विधियों पर चर्चा की, एवं उल्लेखित किया कि PETA US का ग्लोबल ब्यूटी विदाउट बन्नीज़ कार्यक्रम क्रूरता-मुक्त सौंदर्य प्रसाधनों की तलाश करने वाले कर्तव्यनिष्ठ खरीदारों के लिए बेहतरीन संसाधन है।
यह कार्यक्रम को चार चाँद लगाते हुए, मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज एवं एमी एला और अभिनेता अरविंद कृष्णा ने हमारे स्टॉल का दौरा किया और हमारे विर्चुयल रिऐलिटि एक्सपिरियन्स के ज़रिये पशुओं की गहन पीड़ा के खिलाफ़ अपनी आपत्ति दर्ज़ कराई गयी। इनके द्वारा PETA इंडिया की डाइरेक्टर पूर्वा जोशीपुरा की किताब For a Moment of Taste और Survival at Stake को भी अपना समर्थन प्रदान किया गया।
भारत में वीगन आंदोलन का भविष्य बहुत उज्ज्वल प्रतीत हो रहा है। जनता में पशु क्रूरता और डेयरी के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही है जिस कारण वीगन जीवनशैली अपनाने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।
क्या आप भी PETA इंडिया के विभिन्न अभियानों और वीगन इंडिया कॉन्फ्रेंस 2024 से प्रेरित महसूस कर रहे हैं?
आज ही हमारी मुफ़्त वीगन स्टार्टर किट ऑर्डर करें!