PETA इंडिया ने केंद्र सरकार से राजू श्रीवास्तव के सम्मान में घोड़ों को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली काँटेदार लगामों के निर्माण पर रोक लगाने का अनुरोध किया
बुधवार को जाने-माने हास्य कलाकार और अभिनेता राजू श्रीवास्तव के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद, PETA इंडिया ने माननीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला जी को एक पत्र लिखकर उनसे राजू श्रीवास्तव के सम्मान में घोड़ों को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली काँटेदार लगामों के निर्माण, बिक्री एवं प्रयोग पर रोक लगाने का अनुरोध किया। PETA इंडिया का यह वीडियो, लखनऊ पुलिस द्वारा चलाए गए एक प्रवर्तन अभियान के दौरान बनाया गया था, जिसमें 70 से भी ज़्यादा काँटेदार लगामों को ज़ब्त किया गया था। इस वीडियो में राजू जी द्वारा लोगों को नुकीली लगामों के खिलाफ़ पुलिस में रिपोर्ट करने और घोड़ा-मुक्त शादियों का आयोजन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया था।
राजू श्रीवास्तव ने अपने वीडियो में कहा था, “इन नुकीली लगामों के कारण घोड़ों को कई दर्दनाक घावों का सामना करना पड़ता है और कई बार उनका खून तक निकल जाता है। जब आप बारात में खुशी से नाच रहे होते हैं तब यह घोड़े अत्यंत पीड़ा का सामान कर रहे होते हैं। जब भी आप बैलों या घोड़ों पर इस प्रकार की नुकीली लगामों का प्रयोग होते देखे तो कृपया स्थानीय अधिकारियों के पास इनके खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ कराएँ।“
PETA इंडिया की शिकायतों के बाद, दिल्ली पुलिस, हिमाचल प्रदेश पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस द्वारा लखनऊ की तरह ही कानून प्रवर्तन अभियान चलाए गए हैं। PETA इंडिया केंद्र सरकार से नुकीली लगामों के निर्माण, बिक्री और प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु उपर्युक्त नियमों में संशोधन का अनुरोध करता है।
घोड़ों पर इस्तेमाल की जाने वाली काँटेदार लगामों पर रोक लगाने हेतु हमारी सहायता करें