जैकलीन फर्नांडीज ने PETA इंडिया की पहल पर अंगोरा का बहिष्कार किया
“अंतर्राष्ट्रीय खरगोश दिवस” (25 सितंबर) से ठीक पहले, मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया के नए अभियान का हिस्सा बनकर जनता को अंगोरा का बहिष्कार करने और खरगोशों के प्रति की जाने वाली क्रूरता का विरोध करने हेतु प्रोत्सहित किया। यहाँ उपलब्ध तस्वीरें फोटोग्राफर साशा जयराम द्वारा खींची गयी व PETA इंडिया को प्रदान की गयी है।
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कहा, “किसी शाल या स्वेटर के लिए एक कोमल खरगोश की हत्या करना पूर्ण रूप से गलत है। इस अंतर्राष्ट्रीय खरगोश दिवस के अवसर पर मैं अपने PETA इंडिया के साथियों के साथ मिलकर आप सभी से कपड़े खरीदते समय उनके लेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ने और ‘अंगोरा’ से बने कपड़ों का बहिष्कार करने का अनुरोध करती हूँ“
PETA एशिया द्वारा दुनिया के सबसे बड़े अंगोरा निर्यातक चीन के अंगोरा फार्मों में की गयी जांच में खुलासा हुआ कि अंगोरा फार्म पर कर्मचारियों द्वारा जीवों के शरीर उनकी मुलायम चमड़ी से उनकी फ़र को बेहद क्रूरतापूर्ण ढंग से नोचा जाता है और इस दौरान कोमल त्वचा वाले खरगोश दर्द से चिल्लाते रहते हैं। दो से पांच सालों तक हर तीन महीने में यह क्रूरता झेलने के बाद कर्मचारियों द्वारा खरगोशों को उल्टा लटकाकर उनके गलों को चीर दिया जाता है। जिन खरगोशों के शरीर पर से फर निकाली जा चुकी होती है या काटी जा चुकी होते है उनके हिस्से में भी यही पीड़ा आती है, उनको चारों पैरों को कसकर बांधा जाता है जो इन संवेदनशील जानवरों के लिए काफी भयानक अनुभव होता है। इन खरगोशों द्वारा लगातार बचने का प्रयास किया जाता है जिसके कारण इन्हें कतरन करने वाले उपकरणों से अक्सर गंभीर चोटे लग जाती हैं। Gucci, Calvin Klein, और हाल ही में Valentino, सहित कई प्रमुख ब्रांडों द्वारा अंगोरा पर रोक लगा दी गयी है।
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की नई फिल्म भूत पुलिस हाल ही में Disney+ Hotstar पर आई है। जैकलीन फर्नांडीज अब रवीना टंडन, सनी लियोन, मिलिंद सोमन, इलियाना डी’क्रूज़ और दीया मिर्ज़ा सहित बॉलीवुड की उन मशहूर हस्तियों की सूचि में शामिल हो गयी हैं जिन्होंने PETA के साथ मिलकर पशु-मुक्त फैशन को बढ़ावा दिया है।
आप खरगोशों की मदद कैसे कर सकते हैं
कृपया अंगोरा ऊन का इस्तेमाल न करने का संकल्प लें। आप जब भी कोई ऊनी वस्त्र खरीदें तो उसका लेबल अवश्य देखें और यदि उस पर “अंगोरा” लिखा हो तो फिर इसे वही रैक पर ही छोड़ दें।