जॉन अब्राहम PETA इंडिया के “पर्सन ऑफ द ईयर” चुने गए
जब जॉन अब्राहम बोलते हैं तो फिर पूरी दुनिया सुनती है इसलिए छोटे बड़े सभी तरह के जानवरों के अधिकारों हेतु अक्सर अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने उन्हें वर्ष 2020 के “पर्सन ऑफ द ईयर” अवार्ड के लिए चुना है। जल्द ही वह सत्यमेव जयते-2 फिल्म में नजर आएंगे जो वर्ष 2018 में रीलीज़ हुई उनकी फ़िल्म ‘सत्यमेव जयते’ की सीरीज़ की सिकवल फ़िल्म है।
इस वर्ष जॉन अब्राहम ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Quikr को पत्र भेजकर अनुरोध किया था की वो अपने पोर्टल पर से जीवित जानवरों की बिक्री के विज्ञापन देना बंद करे। पिछले कुछ वर्षों से वह PETA इंडिया के साथ मिलकर जानवरों का इस्तेमाल करने वाली सर्कसों को प्रतिबंधित करने, मुंबई में नाचने वाले बंदरों के लिए आवाज उठाने तथा लोगों से पक्षियों को कैद ना करके रखने का विरोध करने हेतु अपनी आवाज उठाते आए हैं। उन्होनें एक बेघर कुत्ते को भी गोद लिया है उसका नाम बैले है जो अब उनके घर का अहम सदस्य है। उन्होने गोवा में अवैध रूप से चल रहे सुअरों के कत्लखानों को बंद करवाने के लिए गोवा के अधिकारियों को पत्र भी लिखा था और PETA इंडिया के कामों का समर्थन करने के लिए उन्होने फुटबाल जर्सी पर अपने हस्ताक्षर करके उसे नीलामी के लिए दिया था ताकि नीलामी राशि को जानवरों की भलाई हेतु इस्तेमाल किया जा सके।
इससे पहले PETA इंडिया से “पर्सन ऑफ द ईयर” अवार्ड जीत चुकी मशहूर हस्तियों में डॉ. शशि थरूर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज केएस पनिकर राधाकृष्णन, क्रिकेटर विराट कोहली, फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, सनि लिओनी, सोनम कपूर, कपिल शर्मा, हेमा मालिनी, आर माधवन तथा जैकलीन फेर्नांडीस का नाम शामिल है।