PETA इंडिया द्वारा हाथी की सवारी के खिलाफ़ चलाए गए अभियान हेतु अभिनेता जॉन अब्राहम जंजीरों में कैद, चोटिल और हिंसा का शिकार नज़र आए
चर्चित अभिनेता जॉन अब्राहम न केवल अपनी नवीनतम एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ से सुर्खियां बटोर रहे हैं, बल्कि वह पर्यटकों को सवारी कराने हेतु इस्तेमाल किए जाने वाले हाथियों की पीड़ा को प्रदर्शित करने वाले PETA इंडिया के नए अभियान में भी नज़र आ रहे हैं जिसे विश्व हाथी दिवस (12 अगस्त) के अवसर पर रिलीस किया गया है। इस विशेष अभियान की फोटोज़ को मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी द्वारा पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA), इंडिया के पर्सन ऑफ द ईयर रहे, जॉन अब्राहम के साथ शूट किया गया है और PETA इंडिया को दान किया गया है।
“जॉन अब्राहम ने कहा, “मनोरंजन उद्योग के लिए काम करने में स्वयं की इच्छा, सहमति एवं खुशी शामिल होना ज़रुरी है, लेकिन जिन हाथियों को सवारी कराने हेतु बाध्य किया जाता है, उन्हें उनके परिवारों से जबरन चुराया जाता है, डराया-धमकाया जाता है, मारा-पीटा जाता है और ज़ंजीरों में कैद रखा जाता है। PETA इंडिया के मेरे साथी और मैं सभी से हाथी सवारी का त्याग करने का अनुरोध करता हूँ।”
हाथियों को सवारी करने के लिए मजबूर करने के लिए, प्रशिक्षकों द्वारा अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक हिंसा का उपयोग किया जाता हैं और इन हाथियों को शिशु अवस्था में ही अपनी माँ से छीनकर अलग कर दिया जाता है। इन पशुओं को एक जगह बांधकर बार-बार हथियारों से मारा-पीटा और घोंपा जाता है जिससे इनकी हिम्मत पूरी तरह से जवाब दे देती हैं और यह निराशा का शिकार होकर गहरे सदमे में चले जाते हैं।
जॉन अब्राहम ने हमेशा ज़रूरतमंद पशुओं का साथ दिया है, जिसमें PETA इंडिया के साथ मिलकर Quikr नामक ई-कॉमर्स वेबसाइट को अपने प्लैटफ़ार्म के माध्यम से पशुओं की बिक्री न करने हेतु तैयार करना और BookMyShow नामक ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म से केवल पशु-मुक्त सर्कस को बढ़ावा देने का अनुरोध करना शामिल है। उन्होंने जबरन नाचने के लिए बाध्य किए जाने वाले बंदरों के शोषण के खिलाफ़ भी आवाज़ उठाई और गोवा में सुअरों की अवैध हत्या पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों से अनुरोध किया।
हाथी की सवारी का त्याग करें!
आमेर के किले में हाथी की सवारी पर रोक लगवाने में हमारी सहायता करें