PETA इंडिया के Instagram लाईव में भाग लें और Iba Cosmetics के क्रूरता-मुक्त सौंदर्य उत्पाद जीतने का मौका पाए
अगर बीते साल खुद को वीडियो चैट के दौरान देखते-देखते आपको स्वयं को संवारने में रुचि उत्पन्न हुई है तो PETA इंडिया का अगला Instagram लाईव आपके लिए बहुत लाभकारी होने वाला है। PETA इंडिया की साइन्स पॉलिसी एडवाइसर डॉ अंकिता पांडे Iba कॉस्मेटिक्स की कम्युनिकेशन एंड डिजिटल मार्केटिंग एक्सिकिटिव डोना से बातचीत करेंगी और दर्शकों को बतायेंगी कि क्रूरता-मुक्त तरीके से सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग कैसे किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ 20 अगस्त को शाम पाँच बजे जुड़ें और मुफ्त में कई उत्पाद जीतने का मौका पाए।
भारत एशिया का ऐसा पहला देश बन गया जिसने जानवरों पर सौंदर्य प्रसाधन और उसकी सामग्री के परीक्षण और ऐसे सौंदर्य प्रसाधनों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। पिछले साल, सरकार ने आयात प्रतिबंध को मजबूत करने वाले नए नियम जारी किए। Iba जैसी विभिन्न घरेलू कंपनियां बहुत से प्राकृतिक और क्रूरता मुक्त सौंदर्य प्रसाधन उत्पादित करती हैं जिनमें इत्र एवं त्वचा और बालों की देखभाल करने वाले अनेकों उत्पाद शामिल हैं।
Iba द्वारा क्रूरता-मुक्त सिद्धान्त को बढ़ावा देने के लिए इस लाईव के दौरान एक इनामी प्रतियोगिता भी कराई जाएगी! इसके दौरान दर्शकों से एक प्रश्न पूछा जाएगा, और तीन सर्वश्रेष्ठ उत्तर देने वालो को उपहार में Iba का मेकअप सेट दिया जाएगा एवं इन विजेताओं की घोषणा सीधे कंपनी की Instagram साइट पर की जाएगी।
Iba द्वारा उपहार में जो किट दी जाएगी उसमें an Iba Photo Perfect HD Face Primer, Pure Skin Liquid Foundation, Iba Pure Skin Perfect Look Long-Wear Mattifying Compact, Iba All Day Kohl Kajal, Iba Pure Lips Moisture Rich Lipstick, और एक Iba Pure Lips Long Stay Matte Lipstick शामिल है। यदि आप इस Instagram Live में शामिल नहीं हो सकते, लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो आप नीचे साइन अप कर सकते हैं। आप इस प्रतियोगिता के लिए 18 अगस्त से लेकर 25 अगस्त को शाम 4 बजे तक रजिस्टर कर सकते हैं। PETA इंडिया द्वारा रेंडमली दो विजेताओं का चयन किया जाएगा और 26 अगस्त को इंस्टाग्राम और वेबसाइट पर परिणामों की घोषणा की जाएगी।
All fields in bold are mandatory.
यह प्रतियोगिता केवल भारत के नागरिकों के लिए ही मान्य है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी तरह ख़रीदारी की आवश्यकता नहीं है। कानूनी रूप से प्रतिबंद क्षेत्रों में प्रतिबंधता मान्य नहीं है।
क्या आप US के नागरिक हैं? PETA US द्वारा आपको कई अन्य बेहतरीन प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
यह फॉर्म भरके आप सभी नियम और शर्तों पर अपनी सहमति दर्ज़ कर रहे हैं।
यहां साइन अप करके और हमें अपना संपर्क विवरण देकर, आप स्वीकार कर रहे हैं कि आप हमारी शर्तों और गोपनीयता नीति को पढ़ चुके हैं और आप इससे सहमत हैं।
सच्ची सुंदरता हमारे अंदर से आती है, और जब भी आप वीगन उत्पाद खरीदते हैं, तो आप जानवरों को दर्दनाक एवं जानलेवा प्रयोगों से बचाने में अपना योगदान देते हैं। वीगन उत्पाद आसानी से खरीदने हेतु PETA’s Beauty Without Bunnies searchable database देखे जहाँ आपको ऐसी बहुत सी संवेदनशील कंपनियों के बारे में जानकारी मिलेगी जो किसी प्रकार का पशु परीक्षण नहीं करती हैं।
आशा करते हैं आप 20 अगस्त को होने वाले Instagram लाईव में हमसे ज़रूर जुड़ेंगे!
वीगन सौंदर्य उत्पाद खरीदें