वीगन इंडिया कॉन्फ्रेंस में हमसे जुड़ें
दिनांक 6-7 जुलाई 2019 को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली “वीगन इंडिया कॉन्फ्रेंस” हेतु आप स्वयं को पंजीकृत करें, इस कॉन्फ्रेंस में PETA इंडिया के CEO डॉ. मणिलाल वालियाते पैनल डिस्कशन में भाग लेकर वीगन जीवनशैली के बारे में बात करेंगे। इस चर्चा के दौरान डॉ. मनीलाल भारत में वीगन की बढ़ती मांग एवं इसके फ़ायदों पर जानकारी प्रदान करेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन वर्ल्ड वीगन आर्गेनाईजेशन के द्वारा किया जा रहा है जो की वैश्विक स्वास्थ्य, शांति, स्थिरता व वीगन फ़र्स्ट के मुद्दों पर कार्यरत है। वीगन फर्स्ट भारत का पहला डिजिटल प्रकाशन है जो वीगन से संबन्धित खबरें, भोजन विधियाँ, उत्पाद तथा देशभर में वीगन रेस्टोरेंट्स की जानकारी उपलब्ध कराता है।
इस प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस में 16 से अधिक प्रतिभागी भाग लेकर चर्चा, प्रस्तुतीकरण, समूह चर्चा के माध्यम से भिन्न भिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बात करेंगे।
इसके अतिरिक्त इस कॉन्फ्रेंस में PETA इंडिया द्वारा एक स्टॉल भी लगाया जा रहा है जो PETA इंडिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान “Save The Boy Child” के तहत डेयरी एवं मांस उद्योग में अंडे एवं दूध न दे सकने के कारण नर चूजों एवं बछड़ों को मिलने वाली दर्दनाक मौत व क्रूरता की जानकारी प्रदान करेगा।
आशा करते हैं आपसे इस कॉन्फ्रेंस में मुलाक़ात होगी।
वीगन इंडिया कॉन्फ्रेंस (#VIC 2019)
6 एवं 7 जुलाई, प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक
होटल सूर्या, नयी दिल्ली