आपकी त्वचा के साथ-साथ पशुओं के हित में भी कुछ दयालु सौंदर्य प्रसाधन विकल्प

Posted on by Shreya Manocha

आज के आधुनिक युग में, जब हर संवेदनशील उपभोक्ता ख़रीदारी करते समय हर उत्पाद का पशुओं के प्रति अधिक दयालु विकल्प खोज रहा है, हम सभी को यह समझना चाहिए कि जब बाज़ार में हमारे बालों एवं त्वचा हेतु इतने क्रूरता मुक्त विकल्प उपलब्ध हैं तो हमारी सुंदरता के लिए पशुओं को क्रूरता झेलने एवं अपनी जान की क़ीमत चुकाने की कोई आवश्यकता नहीं है। थोड़े प्रयास से, आप PETA के ‘ब्यूटी विदाउट बन्नीज’ लोगो की तलाश करके या बन्नी फ्री ऐप (एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध) का उपयोग करके आसानी से अपने बजट के अनुसार उत्पादों का चुनाव कर सकते हैं। क्रूरता-मुक्त विकल्पों का चुनाव केवल एक ट्रेंड न होकर, दयालुता का परिचायक है। हमारी इस दयालु सूची के कुछ प्रमुख ब्रांडस इस प्रकार से हैं:

आपकी त्वचा के लिए अधिक कारगर विकल्प

जब बात आती है स्किनकेयर की तो आपको ऐसे उत्पादों का चुनाव करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है जो पशुओं के लिए हानिकारक साबित हो। आज बाज़ार में हर प्रकार की त्वचा के लिए क्रूरता-मुक्त विकल्प उपलब्ध हैं जिसमें सैलिसिलिक एसिड, हाइलूरोनिक एसिड, नियासिनमाइड, रेटिनॉल, या विटामिन C जैसे विभिन्न उत्पाद शामिल हैं। HyphenPlumDr. Rashel82E, और Aqualogica जैसे विभिन्न ब्रांडस जो PETA के “ब्यूटी विदाउट बन्नीज़” कार्यक्रम द्वारा प्रमाणित हैं, आपकी त्वचा की हर दिन देखभाल की जरूरतों को पूरा करते हैं जिनकी उत्पाद सूची में  हयद्रटिंग क्रीमस और सनस्क्रीन्स जैसे बहुत से उत्पाद शामिल हैं।

आपके बालों की सुंदरता हेतु कुछ दयालु  विकल्प

शैंपू और कंडीशनर से लेकर स्टाइलिंग उत्पादों तक, आज के प्रगतिशील युग में ऐसे ब्रांडों की कोई कमी नहीं है जिनके द्वारा आपके बालों के लिए प्रभावी एवं पशु-अनुकूल विकल्प उपलब्ध कराएं जाते हैं। Bare AnatomyArata, और SugarBoo Curls जैसे ब्रांडस लंबे समय से क्रूरता-मुक्त हेयरकेयर विकल्पों की पहचान रहे हैं, जिनके उपयोग से वीगन जीवनशैली अपनाने वाला हर दयालु व्यक्ति अपने बालों को और आकर्षक बना सकता है।

क्रूरता मुक्त मेकअप उत्पाद

मेकअप की दुनिया में भी बहुत से क्रूरता-मुक्त विकल्प उपलब्ध हैं जो पशुओं के प्रति किसी प्रकार की क्रूरता किए बिना आपको बेहद सुंदर और आकर्षक महसूस करा सकते हैं। Disguise CosmeticsFAE BeautyRENÉE CosmeticsInsightCosmetics, और Lovechild सहित ऐसे बहुत से ब्रांडस हैं जहां आपको उच्च दर्जे के प्रोडक्टस जिसमें फ़ाउंडेशन,  बोल्ड लिपस्टिक, या वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा शामिल हैं मिल सकते हैं। क्रूरता-मुक्त सौंदर्य प्रसाधनों की विस्तृत सूची हासिल करने के लिए, आप CrueltyFree.peta.org पर जाकर कई दयालु उत्पादों का चुनाव कर सकती हैं।

 

सौंदर्य प्रसाधन के एकल परीक्षण में 1000 से अधिक जानवरों का उपयोग किया जा सकता है, जिन्हें अक्सर दर्दनाक प्रयोगों से गुजरना पड़ता है। इन प्रयोगों में रासायनिक पदार्थों को जानवरों की आंखों में डाला जाता है, उनकी नंगी त्वचा पर लगाया जाता है, उनके चेहरे पर स्प्रे किया जाता है, या जबरदस्ती उनके मुंह में उड़ेला जाता है। मनुष्यों और जानवरों के बीच विशाल शारीरिक अंतर होने के कारण, इन परीक्षणों से मिले नतीजे अक्सर भ्रामक होते हैं।

PETA इंडिया के प्रयासों के बाद, 2014 में भारत में सौंदर्य प्रसाधनों या उनसे जुड़े अन्य उत्पादों का पशुओं पर परीक्षण करना प्रतिबंधित कर दिया गया था, साथ ही पशुओं पर परीक्षण किए गए सौंदर्य प्रसाधनों के आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। 2020 में, सरकार ने सौंदर्य प्रसाधन नियम, 2020 जारी किया, जिसमें पशु-परीक्षणित सौंदर्य प्रसाधनों के आयात पर आयात प्रतिबंध को मजबूत करने के प्रावधान शामिल हैं। फिर भी, यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे क्रूरता का समर्थन नहीं कर रहे हैं, PETA इंडिया उपभोक्ताओं को केवल उन कंपनियों से उत्पाद खरीदने की सलाह देता है जो ब्यूटी विदाउट बन्नीज़ की सूची में शामिल हैं क्यूंकि यह उन कंपनियों और उत्पादों की सूची है जो अपने उत्पादों के लिए पशुओं पर परीक्षण नहीं करती।

क्रूरता-मुक्त सौंदर्य प्रसाधनों का चुनाव करें और अपने आसपास दयालुता की चमक बिखेरे!