इस ‘फ्रेंडशिप डे’ पर अपने रेसक्यू किए घरेलू पशुओं को हीरो बनाएं
यदि आपके पास रेसक्यू किया हुआ कोई कुत्ता या बिल्ली है तो आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
वैसे तो आप साल के हर दिन अपने इन घरेलू पशुओं से बहुत प्यार करते हैं लेकिन इस बार के ‘फ्रेंडशिप डे’ पर आपके पास एक अवसर है कि आप दुनिया को बताएं कि आपके द्वारा रेसक्यू किया गया आपका घरेलू पशु क्यूँ खास है ?
- एक छोटा सा वीडियो बनाएं (अपने उस पशु को जरूरु शामिल करें) व हमें बताए कि आपने उस पशु को कहाँ से बचाया, किसी शेल्टर से गोद लिया या फिर किसी बेघर घूम रहे जानवर को अपनाया, उसमे क्या खास बात है ? क्या वो शरारती है या फिर उसकी कोई मजेदार आदत जो आपको बेहद पसंद है? इन सब बातों को अपने वीडियो में शामिल करें।
- रेसक्यू किए गए घरेलू पशु का वीडियो बनाने के बाद इसे अपने सोशल मीडिया पर उपलोड करें।
- अपनी पोस्ट में PETA India को अवश्य टैग करें (@petaindia) व नीचे यह हैश टैग लिखें #AdoptDontShop or #FriendshipDay, हम आपके वीडियो को अपने पेज़ पर भी शेयर कर सकते हैं।
लोगों को अपने रेसक्यू किए गए जानवर के बारे में बता कर इस फ्रेंडशिप डे का जश्न मनाएँ.
यह देखिये, एक उदाहरण यहाँ मौजूद है-
इस फ्रेंडशिप डे पर संकल्प लें कि जानवरों को गोद लेंगे कभी खरीदेंगे नहीं