जानवरों की मदद करने के लिए लखनऊ के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस को PETA इंडिया की ओर से पुरुस्कार
PETA इंडिया की तरफ से एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस चिरंजीव नाथ सिन्हा को “हीरो टू एनिमल्स अवार्ड” से नवाज़ा गया। उन्हें यह अवार्ड राज्य में कोविड-19 महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान बेघर गायों और अन्य पशुओं को भोजन देने एवं उनकी रक्षा करने के लिए दिया जा रहा है।
PETA इंडिया लोगों को लॉकडाउन के दौरान बेघर जानवरों को खाना देने और उनकी सहायता करने के लिए प्रेरित कर रहा है क्योंकि ऐसा करना पूरी तरह से सुरक्षित है। कोई भी व्यक्ति बुनियादी सुरक्षा प्रावधानों का पालन करते हुए जैसे मास्क लगाना, दूसरों से सामाजिक दूरी का पालन करना और समय-समय पर हाथ धोकर या सैनिटाइज़ करके बेघर जानवरों को भोजन और पानी दे सकता है। आप किसी भी जानवर को परेशानी में देख सहायता हेतु PETA इंडिया के आपातकालीन नंबर (0) 98201 22602 पर संपर्क कर सकते हैं।
PETA इंडिया ने लॉकडाउन के शुरुआती दौर में ओड़िशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी को भी बेघर जानवरों के भोजन हेतु सरकार की ओर से धनराशि आवंटित करने के लिए हीरो टू एनिमल्स अवार्ड से नवाज़ा था। इससे पहले यह अवार्ड क्रूर पशु सर्कसों के खिलाफ़ आवाज़ उठाने और एक गाड़ी से चोटिल हुए कुत्ते की जान बचाने जैसे कई संवेदनशील कार्य करने के लिए शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, ज़रीन खान, साइरस ब्रोचा, रानी मुखर्जी, असिन, इमरान खान और सदा सायद को दिया गया है।
Thank you, @Naveen_Odisha, Chief Minister of Odisha, for your invaluable help with feeding community animals during the #CoronavirusOutbreak!
You are a true hero to animals. 👏
— PETA India (@PetaIndia) April 4, 2020