नए साल में जानवरों को बचाने का संकल्प लें!

Posted on by PETA

नए साल में “नई और बेहतर आदतें अपनाने का संकल्प लें”। इस साल आप अपनी वीगन जीवनशैली अपनाने की अच्छा को पूरा कर सकते हैं या सिर्फ़ क्रूरता-मुक्त परिधानों का चयन करने का निर्णय ले सकते हैं। इस सब में PETA इंडिया सदैव आपकी सहायता करने के लिए तैयार है!

नए साल के अवसर पर इनमें से कोई एक या एक से ज़्यादा संकल्प लेने का निर्णय लें:

  • ज़रूरतमंद जानवरों की सहायता करें। जानवरों के प्रति क्रूरता होते देखना एक बहुत ही चिंताजनक अनुभव है और आप इस स्थिति में सही कदम उठाकर आप एक सजीव प्राणी की जान बचा सकते हैं और दोषियों को सज़ा दिलवा सकते हैं। सहायता के लिए कृपया PETA इंडिया के आपातकालीन सहायता नंबर (0) 98201 22602 पर संपर्क करें।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

 

  • कमजोर एवं बेज़ुबान जानवरों को ऊन, फर और चमड़े के उत्पादन हेतु मारा-पीटा जाता हैं, उनके गले को चीरा जाता हैं एवं उन्हें बिजली के झटके दिए जाते हैं जिसके कारण पर्यावरण को भी गहरी क्षति पहुँचती है।

 

 

  • अपने पास के पशु संरक्षण गृह में कुत्तों को नियमित रूप से सैर कराने को संकल्प लें। संरक्षण गृह में रह रहे जानवर अक्सर बहुत ही संकुचित जगह में अपना समय व्यतीत करते हैं तो उनकी शारीरिक देखभाल हेतु कुत्तों को सैर कराना बहुत ज़रूरी होता है।

  • अपनी कॉलोनी के पशु संरक्षणकर्ता बनें। आप जानवरों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराकर उनके आधिकारिक पशु संरक्षणकर्ता बन सकते हैं। इसके लिए आप भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा दिया जाने वाला कॉलोनी पशु संरक्षणकर्ता कार्ड भी ले सकते हैं।

  • अपने घर के पास वाले जानवरों को साफ़ पानी पिलाए। पक्षी और अन्य जानवरों को बहुत जल्दी गर्मी लगती है, इसलिए गर्मी के मौसम में जानवरों के लिए पानी रखना बहुत लाभदायक होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

  • पालतू जानवरों की दुकानों, प्रजनकों या वेबसाइटों के माध्यम से जानवरों को न खरीदें – ऐसा करने से कुत्ते-बिल्लियों के जनसंख्या संकट को बढ़ावा मिलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

  • चिड़ियाघरों या जानवरों के सर्कस का समर्थन न करके, आप इन ऑपरेशनों में इस्तेमाल किए जाने वाले जानवरों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के खिलाफ एक मज़बूत कदम उठाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

  • एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट बनें। हमें Facebook EnglishFacebook HindiFacebook TamilTwitter और Instagram पर फॉलो करें और पशु अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दोस्तों और परिवारजनों के साथ हमारी सामग्री साझा करें।

VSK button

 

चलिए साथ मिलकर वर्ष 2022 को सभी जानवरों के लिए बेहतर बनाते हैं। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!