अपने सोलमेट से मिलिये : Marche द्वारा बनाए गए यह वीगन सेंडिल आपके हो सकते हैं।
क्या अपने यह खबर सुनी है ? हमने अपने ‘PETA स्वीकृत वीगन’ कार्यक्रम के तहत Marche shoes के साथ पार्टनरशिप की है तथा किंही तीन विजेताओं को “शू मेड टू लिव इन” नामक यह वीगन सेंडिल जीतने के मौका दे रहे हैं। Marché इटली की जूते बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है वा इनके हस्तकला से निर्मित वीगन सेंडिल भारतीय एवं इटली कारीगरी के बेजोड़ उत्पाद है जो पूरी तरह से क्रूरता मुक्त हैं। Marché द्वारा महिलाओं के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए यह अद्भुत डिजाइन पूर्णतया वीगन सामग्री से बने हैं।
आप PETA इंडिया Marché प्रतियोगिता में भाग लेकर सेंडिल, बेल्ट या अन्य सामग्री जीत सकते हैं। आपको सिर्फ नीचे दिये गए फॉर्म को भरकर भेजना है जिसके उपरांत PETA इंडिया रेंडम चयन के आधार पर तीन विजेताओं को चुनेगा।
अब खाल एवं बालों के लिए पशुओं की हत्या एवं शोषण का समय नहीं रहा अब लोग क्रूरता मुक्त वीगन पदार्थों को पसंद करते हैं। क्रूरता रहित वीगन उत्पाद अब सभी जगह आसानी से उपलब्ध हैं व इनमे सभी तरह के मुलायम व फ़र दार सामग्री से निर्मित उत्पाद मिलते हैं। इन वीगन उत्पादों को सिंथेटिक रबड़, कॉर्क, आननास, कोंबूचा चाय, मशरूम, नारियल, सोया, कॉफी बीज़ व प्लास्टिक बोतल को पुनर्नविनी कर बनाए गए पदार्थ, टीक की पत्तियाँ व इसी प्रकार के अनेकों पशु रहित समग्रियों से मिलकर बनाया जाता है। मुलायम व रुएँ दार कपड़े बनाने के लिए नायलोन, सूती सिल्क पेड़ के तन्तु, पोलिस्टर, रेयन, मिल्कवीड सीडपॉड फाइबर व यहाँ तक की सिल्क की गजह केले के गूदे का इस्तेमाल किया जाता है।
आप हमारी “PETA स्वीकृत वीगन” सूची से उत्पाद खरीदकर क्रूरता मुक्त उत्पादों को बढ़ावा देने में सहयोग कर सकते हैं। आप Marché द्वारा बनाए गए सेंडिल की तरह वीगन कपड़े, अन्य सामाग्री या जूते खरीदकर पशुओं पर होने वाले अत्याचारों व उनकी मौतों को रोकने में मदद कर सकते हो। इसके साथ ही साथ जल एवं वायु प्रदूषण को कम करने में भी मददगार होगा क्यूंकि चमड़ा उद्योग पशुओं के मृत शरीरों को सड़ने से रोकने के लिए जहरीले रसायनों का इस्तेमाल करते हैं जो मानव स्वस्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक हैं। कृपया वीगन उत्पादों को चुने और न सिर्फ अपने शरीर, स्वस्थ्य, पर्यावरण एवं इस ग्रह को बचाने में अपना योगदान दें।
प्रविष्ठी भेजने की अंतिम तारीख 27 अगस्त है व विजेताओं के नामों की घोषणा उसके उपरांत ही की जाएगी।
यह प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए है। इसमे भाग लेने के लिए उत्पाद ख़रीदना जरूरी नहीं। कानूनन प्रतिबंधित क्षेत्रों में यह योजना लागू नहीं होगी।
क्या आप अमेरिका के निवासी हैं ? आप इस लिंक पर क्लिक करके PETA अमेरिका में चल रही अन्य आकर्षक प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।