PETA इंडिया ने 120 वर्षीय कछुए की जान बचाने के लिए मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर को पुरस्कृत किया
PETA इंडिया की ओर से सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुदलकर को कीचड़ से भरे नाले में फंसे 120 वर्षीय भारतीय प्रजाति के काले कछुए की जान बचाने के लिए हीरो टू एनिमल अवार्ड से नवाज़ा गया है। सुधीर कुदलकर ने टॉर्च की रोशनी की मदद से घुटने भर गहरे पानी से भरे नाले में उतरकर इस डरे सहमे कछुए को बाहर निकाल कर उसे एक सुरक्षित डिब्बे मे डालकर रखा वन विभाग अधिकारियों को सौंपा व उनसे कछुए को वापिस उसके प्रकर्तिक आवास में सुरक्षित रूप से वापिस छोड़ने की भी सहमति ली।
अक्सर कछुओं की भारत, पाकिस्तान और मेडागास्कर से चीन और हांगकांग के ख़रीदारी हेतु तस्करी की जाती है। लुप्तप्राय प्रजातियों को काला बाजार में विशेष रूप से मूल्यवान माना जाता है, और कुछ हवाई अड्डों पर भ्रष्टाचार इनकी अवैध तस्करी की प्रक्रिया को आसान बना देता है। अन्य जानवरों की भी अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत संरक्षित होने के बावजूद विदेशी-पालतू पशु व्यापार में तस्करी की जाती है।
इससे पहले कुलदलकर जी द्वारा अपनी “प्योर एनिमल लवर्स” (PAL) संस्था के ज़रिये 2,000 से अधिक जानवरों को बचाया गया है जिसमें 16 दृष्टिहीन कुत्ते शामिल हैं।
किसी भी जानवर को संकट में देखकर आप PETA इंडिया के आपातकालीन हेल्पलाइन 982-012-2602 पर कॉल कर सकते हैं।