मुंबई पुलिस ने कुत्ते की आँख निकालने और उसे पीट-पीटकर मार डालने वाले किशोर के खिलाफ FIR दर्ज़ की
यह ख़बर मिलने के बाद कि एक किशोर ने कथित तौर पर एक कुत्ते कि आँख निकालकर और बांस की छड़ी से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी हैं, PETA इंडिया ने मुंबई के पश्चिमी क्षेत्र के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस संदीप कार्णिक (IPS) और सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर गनोरे की मदद से ‘भारतीय दंड संहिता की धारा 429’ एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960” की धारा 11 (1) (ए) और (1) के अंतर्गत FIR दर्ज़ करवाई है। PETA इंडिया को सांताक्रूज़ वेस्ट के बांध क्षेत्र से कुत्ते के स्थानीय संरक्षकों द्वारा मदद हेतु संपर्क किया गया था।
PETA इंडिया इस किशोर की मनोदशा का मूल्यांकन और काउंसलिंग की सिफारिश करता है। जानवरों के प्रति शोषण के कृत्य एक गहरी मानसिक अशांति को इंगित करते हैं। शोध से पता चला है कि जो लोग जानवरों के खिलाफ क्रूरता करते हैं, वह आगे चलकर जानवरों या मनुष्यों को भी चोट पहुंचाने का प्रयास करते हैं। उदाहरण के लिए, केरल में अमीरुल इस्लाम को विधि की एक छात्रा जीशा का बलात्कार कर उसकी हत्या करने के लिए मौत की सजा सुनाए गयी जबकि उससे पहले वह कुत्तों और बकरियों का बलात्कार कर उन्हें मार चुका था। घरेलू हिंसा पीड़ितों पर किए गए एक अध्ययन में 60% महिलाओं ने माना कि उनके अत्याचारी पार्टनरों ने उनके कुत्तों या अन्य जानवरों को भी नुकसान पहुंचाया या मार दिया।
PETA इंडिया देश के ‘पशु क्रूरता निवारण अधिनियम’, 1960 को मजबूत करने के लिए लंबे समय से अभियान चला रहा है। इस कानून में कड़ी सज़ाए तो हैं लेकिन यह बहुत पुराना और अप्रासंगिक है, जैसे पहली बार जानवरों पर अपराध का दोषी पाये जाने पर महज़ 50 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। PETA इंडिया ने हाल ही में, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 में संशोधन से संबंधित अपने प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे हैं जिसमें जानवरों के खिलाफ़ क्रूरता का दोषी पाये जाने वालों पर 25,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के जुर्माने और पांच साल तक की कैद की सजा के प्रावधान की सिफारिश की है। एक संज्ञेय अपराध या दूसरे गैर-संज्ञेय अपराध की स्थिति में हमने अभियुक्त के जानवर को जब्त करने और भविष्य में किसी अन्य जानवर के संरक्षण के अधिकार को समाप्त करने की भी सिफ़ारिश की है।
पशुओं पर अत्याचार के खिलाफ कार्यवाही के 9 तरीके