PETA इंडिया की शिकायत और मुंबई डिस्ट्रिक्ट SPCA के आदेश के बाद, मुंबई के Puppy Cuddles Dog Café पर ताला लगा
Puppy Cuddles Dog Café में कुत्तों को कैद करके मारने-पीटने और भूखा रखने के संदर्भ में “महाराष्ट्र जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड” (MAWB) और “मुंबई डिस्ट्रिक्ट सोसायटी फॉर दि प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स” के पास PETA इंडिया द्वारा की गयी एक शिकायत के परिणामस्वरूप इस कैफ़े के मालिक को कैफ़े बंद करने के निर्देश ज़ारी किए गए। इस आदेश में कैफ़े के संचालन पर भी रोक लगाई गयी क्योंकि इसके पास संबंधित अधिकारियों की आवश्यक अनुमति नहीं है। तब से यह कैफ़े पूरी तरह से बंद पड़ा है।
कथित तौर पर, Puppy Cuddles Dog Café डॉग-बोर्डिंग सेवाएं प्रदान करता था। लेकिन किसी भी बोर्डिंग केनेल ऑपरेटर को राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड से पंजीकृत होना आवश्यक है और इस मामले में “पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम (कुत्ते के प्रजनन और विपणन) अधिनियम, 2017” और “पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अभिनियम” (PCA) के अनुसार, MAWB द्वारा पंजीकरण अनिवार्य हैं। नियमों के अनुसार, MAWB से पंजीकरण कराने के लिए, प्रतिष्ठान को जानवरों की रक्षा सुनिश्चित करने हेतु कुछ नियमों और शर्तों का पालन करना ज़रूरी है। कुत्तों को ऐसे पिंजरों में कैद करना, जिसमें उनके चलने-फिरने का पर्याप्त स्थान न हो PCA अभिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।
PETA इंडिया के अनुसार, लोगों को अपने किसी भरोसेमंद दोस्त या रिश्तेदार को डॉग सिटिंग के लिए चुनना चाहिए। और किसी बोर्डिंग सुविधा की मदद लेते समय यह ज़रूर सुनिश्चित कर लें कि आपके कुत्ते को मारा नहीं जाएगा या उसे किसी तंग पिंजरे में कैद नहीं किया जाएगा।
डॉग कैफे जानवरों के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं हैं, क्योंकि यह ऐसी तंग जगह होती हैं जहाँ लोग हमेशा बदलते रहते हैं जो कुत्तों जैसे संवेदनशील प्राणियों के लिए बहुत तनावपूर्ण हो सकता है। जानवरों को एक स्थिर घर के वातावरण की आवश्यकता होती है, जिसमें उन्हें घूमने-फिरने और उन गतिविधियों को चुनने की स्वतंत्रता हो, जिनमें उन्हें आनंद आता हो, बजाय कैफ़े जैसे किसी अस्थिर वातावरण की जहाँ उन्हें लगातार संभाला जाए।