PETA इंडिया का नया बिलबोर्ड अभियान लोगों को पशु गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करता है
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर PETA इंडिया ने मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद एवं कोलकाता में बिलबोर्ड लगाकर लोगों को प्रोत्साहित किया कि वह अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन करते हुए सड़क या पशु आश्रयों से किसी प्यारे देसी कुत्ते को गोद लें और विदेशी कुत्तों की बिक्री करने वाले पैट शॉप या ब्रीडर का समर्थन न करें जिससे बेघर जानवरों की समस्या को बढ़ावा मिलता है।
कुत्तों की बिक्री करने वाले यह पैट शॉप या ब्रीडर जिन मादा कुत्तों को अपने केन्द्रों पर रखकर उनसे बच्चे पैदा करवाते हैं उन्हें पर्याप्त भोजन, चिकित्सा, देखभाल, व्यायाम एवं सामाजिक गतिविधियों से वंचित रखते हैं। जबकि सामुदायिक कुत्ते और बिल्लियाँ को शोषण एवं भुखमरी का सामना करना पड़ता है या अक्सर चलती सड़क पर गाड़ियों से टक्कर खाकर उन्हें भयानक चोटे लगती हैं। अनगिनत पशुओं को अपना जीवन पशु आश्रयों में बिताना पड़ता है क्योंकि उन्हें गोद लेने के लिए कोई प्यार करने वाला परिवार सामने नहीं आता। इसलिए PETA इंडिया सामुदायिक जानवरों को गोद लेने पर जोर देता है और सभी अभिभावकों से अपने घरेलू कुत्ते और बिल्ली की नसबंदी कराने का आग्रह करता है।
माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन, तृषा कृष्णन, डिनो मोरिया और इमरान खान जैसी मशहूर हस्तियों ने PETA इंडिया के साथ काम करके अपने प्रशंसकों से सामुदायिक कुत्ते और बिल्लियों को अपनाने का आग्रह किया है।
कृपया गोद लें, खरीदें नहीं