‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर PETA इंडिया ने बिलबोर्ड अभियान के द्वारा लोगों को पशु गोद लेने की अपील
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई और पुणे में विज्ञापन प्रकाशित कर लोगों को अपने योग साथी के रूप में किसी स्थानीय शेल्टर होम से एक कुत्ता या बिल्ली गोद लेने की अपील की है।
जब भी कोई व्यक्ति पशु बिक्री दुकानों से, किसी ब्रीडर से या ऑनलाइन तथाकथित “बढ़िया नस्ल” के कुत्ते या बिल्ली को खरीदता है तो सड़क पर बेघर घूमने वाले किसी एक सामुदायिक पशु को या शेल्टर में रहने वाले किसी पशु को उसका घर मिलने का अवसर समाप्त हो जाता है। बेघर जानवरों को अक्सर भुखमरी, शोषण और तेज़ रफ़्तार वाहनों के चलते गंभीर शारीरिक चोटों का सामना करना पड़ता है। अनगिनत जानवरों को अपना पूरा जीवन पशु आश्रयों में व्यतीत करना पड़ता है क्योंकि कोई उन्हें गोद लेने की पहल नहीं करता। इसलिए PETA इंडिया पशुओं को गोद लेने और साथी जानवरों की नसबंधी पर ज़ोर देता है जिससे पहले से जन्म ले चुके जानवरों को एक अच्छा घर और जीवन प्रदान किया जा सके।