‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर PETA इंडिया ने बिलबोर्ड अभियान के द्वारा लोगों को पशु गोद लेने की अपील की

Posted on by Shreya Manocha

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर PETA इंडिया ने जयपुर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और लखनऊ में विज्ञापन प्रकाशित कर लोगों को अपने योग साथी के रूप में किसी स्थानीय शेल्टर होम से एक कुत्ता या बिल्ली गोद लेने की अपील की है।

यह सभी बिलबोर्ड यहाँ लगवाए गए हैं।

PETA इंडिया इस पर ज़ोर देता है कि जब भी कोई व्यक्ति पशु बिक्री दुकानों से, किसी ब्रीडर से या ऑनलाइन तथाकथित “बढ़िया नस्ल” के कुत्ते या बिल्ली को खरीदता है तो सड़क पर बेघर घूमने वाले किसी एक सामुदायिक पशु को या शेल्टर में रहने वाले किसी पशु को उसका घर मिलने का अवसर समाप्त हो जाता है। बेघर जानवरों को अक्सर भुखमरी, शोषण और तेज़ रफ़्तार वाहनों के चलते गंभीर शारीरिक चोटों का सामना करना पड़ता है। अनगिनत जानवरों को अपना पूरा जीवन पशु आश्रयों में व्यतीत करना पड़ता है क्योंकि कोई उन्हें गोद लेने की पहल नहीं करता। इसलिए PETA इंडिया पशुओं को गोद लेने और साथी जानवरों की नसबंधी पर ज़ोर देता है जिससे पहले से जन्म ले चुके जानवरों को एक अच्छा घर और जीवन प्रदान किया जा सके।

 

अपने योगा पार्टनर को गोद लें!