PAIO और PETA इंडिया से क्रूरता-मुक्त चप्पल जीतने का मौका!
PETA इंडिया द्वारा PAIO के साथ मिलकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
PAIO का स्थापना वर्ष 2015 में की गयी थी और इस वीगन फुटवेयर ब्रांड का प्रमुख उद्देश्य ग्राहकों को क्रूरता-मुक्त, उच्च-कोटि के, पर्यावरण-हितैषी और फ़ैशन से अनुकूल उत्पाद उपलब्ध कराना है। PAIO की वैबसाइट के अनुसार, “यह हमारा दृढ़ विश्वास है कि फ़ैशन की कीमत किसी सजीव प्राणी का जीवन नहीं हो सकती। “
इस PETA प्रमाणित ब्रांड द्वारा बहुत से पेड़-पौधों से मिलने वाले पदार्थों से उत्पादों का निर्माण किया जाता है जिसमें फ़ौक्स चमड़ा, हेम्प, कॉटन और जूट से बने पदार्थ शामिल है। PAIO का मानवीय व्यवसाय मॉडल PETA इंडिया के प्रमुख सिद्धान्त से बिल्कुल मेल खाता है जिसके अनुसार, “जानवर हमारे परीक्षण करने, भोजन बनने, मनोरंजन हेतु इस्तेमाल होने या किसी भी अन्य तरह से दुर्व्यवहार सहने के लिए नहीं हैं।“
इसलिए PETA इंडिया द्वारा PAIO के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और तीन भाग्यशाली विजेताओं को ब्रांड के “Ecoture” नामक नए कलेक्शन से पर्यावरण-हितैसी चप्पल दी जा रही हैं जिसका निर्माण Coco Cut नामक पदार्थ से किया जा रहा है जो नारियल से बनता है। इस प्रतियोगिता का आरंभ 21 जुलाई से किया जाएगा और आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। इस प्रतियोगिता के तीन विजेताओं का चयन रैनडम रूप से किया जाएगा और उन्हें ई-मेल के ज़रिए सूचित किया जाएगा। एक विजेता को चप्पल की एक जोड़ी भेजी जाएगी। जीतने पर अपने प्राइज़ की फोटो सोशल मीडिया पर ज़रूर साझा करें साथ ही @PAIO को Instagram और @PETAIndia को Twitter और Instagram पर टैग करें।
इस फॉर्म को भरें तथा अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करें।
हम आपकी जीत की कामना करते हैं!
यह प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए मान्य है। अगर आप US से हैं तो PETA US के पेज पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का चुनाव कर सकते हैं।
आज ही इस प्रतियोगिता में भाग लें!