पामेला एंडरसन ने ‘अर्थ डे’ के अवसर पर सांसदों को विशेष किट्स भेजी

Posted on by Erika Goyal

“अर्थ डे” (22 अप्रैल) से ठीक पहले, मशहूर अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी पामेला एंडरसन पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया के साथ मिलकर सांसदों को मीथेन ऑफसेट स्टार्टर किट भेज रही हैं, जिसमें प्रदूषण कम करने में सहायता करने वाले स्वादिष्ट वीगन पदार्थ और खास वीगन चमड़े से बने कार्ड होल्डर हैं। किट के साथ, पामेला एंडरसन ने PETA इंडिया की ओर से एक पत्र भी लिखा है जिसमें विधायकों से आग्रह किया गया है कि वे अब से केवल पर्यावरण अनुकूल वीगन खाद्य पदार्थ खाएं, चमड़े का त्याग करें और अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पशु-मुक्त जीवन को बढ़ावा दें। इस किट में SOFIT की सोया ड्रिंक, GoodDot की वेजिकेन करी किट, GoodDot की एगलेस भुरजी किट, Goodmylk की वीगन मेयो और Urban Platter की चेडर चीज़ सीज़निंग भी शामिल है।

Methane Offset Kit - vegan products

पामेला एंडरसन ने कहा, “जब से मैंने बिग बॉस  में भाग लिया है तब से मुझे इंडिया से प्यार है और मैंने मुंबई के एक निर्माण स्थल से अपनी पशु साथी ‘प्यारी  को गोद लिया है। यह मेरे लिए एक चिंता का विषय है कि जलवायु परिवर्तन के संबंध में बनाए गए इंटरगवर्नमेंटल पैनल ने चेतावनी दी है कि यदि वैश्विक उत्सर्जन के रुझान नहीं बदलते हैं तो भारत को जलवायु परिवर्तन के कारण तीव्र गर्मी, गंभीर वर्षा और विकट मौसम का सामना करना पड़ेगा।“

पामेला एंडरसन ने इंगित किया कि संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों से निपटने के लिए पशु-मुक्त भोजन की ओर एक वैश्विक कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है और पशु कृषि मानव उत्सर्जित ग्रीनहाउस-गैस का लगभग पांचवां हिस्सा है। मांस, अंडे और डेयरी के लिए जानवरों को पालना इस ग्रह के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ जानवरों को लिए भी बेहद क्रूर हैं जिन्हें बूचड़खानों में मौत के घाट उतारे जाने से पहले कैद में दयनीय जीवन बिताने के लिए मजबूर किया जाता है।

पृथ्वी ग्रह की मदद करना चाहते हैं? वीगन होना!