PETA इंडिया ने पशु-परीक्षण से बनाए गए विदेशी सौंदर्य प्रसाधनों पर प्रतिबंध को मज़बूत करने का स्वागत किया
पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया द्वारा विभिन्न सुझावों के आधार पर, ‘स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय’ ने “सौंदर्य प्रसाधन नियम 2020” ज़ारी किए हैं जिसमें सौंदर्य प्रसाधनों के परीक्षण, उत्पादन, बिक्री, भंडारण, प्रदर्शन और आयात को लेकर नए नियम और प्रावधान बनाए गए हैं ताकि पशु-परीक्षित सौंदर्य प्रसाधनों के आयात पर लगे प्रतिबंध को सख़्ती से लागू किया जा सके।
वर्ष 2014 में केंद्र सरकार द्वारा पशु-परीक्षित सौंदर्य प्रसाधनों के आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने के तुरंत बाद, PETA इंडिया ने इस कानून के स्पष्ट उल्लंघन के सबूत सरकार के सामने प्रस्तुत किए थे। PETA इंडिया द्वारा प्रस्तुत सबूतों में साबित किया गया था कि कई कंपनियाँ भारत में जो सौंदर्य प्रसाधन बेच रही हैं वे उसी नाम से चीन में भी बिक्री के लिए पंजीकृत हैं, जहां सौंदर्य प्रसाधनों का जानवर परीक्षण अनिवार्य है। चीन में अपने उत्पाद बेचने के लिए हर कंपनी को उन उत्पादों का परीक्षण क्रूरतापूर्ण ढंग से चूहों के गलों में डालकर या खरगोशों की छीली हुई चमड़ी अथवा उनकी आँखों में जबरन रगड़कर किया जाता है। PETA इंडिया ने यह भी सूचित किया कि भारत में वैध उत्पादों का आयात सुनिश्चित करने हेतु, अधिकारी सिर्फ़ आयातकों द्वारा दिए गए घोषणा-पत्रों पर आश्रित रहते है जबकि उनको स्वयं सुरक्षा जानकारी की जांच करके जानवरों पर परीक्षित उत्पादों के आयात और बिक्री पर प्रतिबंध सुनिश्चित करना चाहिए।
नए नियमों के अनुसार, उत्पादकों और आयातकों के लिए यह अनिवार्य है कि वह केवल गैर पशु-परीक्षण विधियाँ का प्रयोग करके उसकी सुरक्षा जानकारी, व उनके द्वारा उपयोग किए गए विशेष तरीकों और उन देशों की सूची जमा कराएं जहां उन्हें बिक्री या आयात की अनुमति प्राप्त है। इसके साथ उन्हें एक घोषणा-पत्र भी लगाना होगा जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेखित होगा कि, “हमारे द्वारा उत्पादित ऐसे किसी भी सौंदर्य प्रसाधन का आयात भारत में नहीं किया जाएगा जिसका परीक्षण जानवरों पर किया गया हो।”
हालांकि इन नियमों के सख्त कार्यान्वयन से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भारत में केवल क्रूरता-मुक्त उत्पादों का आयात और बिक्री हो लेकिन हम एक संवेदनशील ख़रीदार से तब भी आग्रह करेगे कि वह कोई भी सौंदर्य उत्पाद ख़रीदने से पहले PETA US द्वारा प्रकाशित Global Beauty Without Bunnies सूची को ज़रूर देखें। आसानी से उपलब्ध यह सूची ऐसी कंपनियों, ब्रांडों और उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान करती है जो क्रूरता-मुक्त होने के साथ-साथ भारत में उपलब्ध भी हैं।
PETA इंडिया से बातचीत के बाद उठाये गए इन कदमों द्वारा, भारत दक्षिण एशिया का ऐसा पहला देश बन गया जिसने सौंदर्य प्रसाधनों और उनमें प्रयोग होने वाली सामग्री के पशु-परीक्षण पर रोक लगा दी है और ऐसे उत्पादों के आयात को भी प्रतिबंधित कर दिया है। इन नियमों का मूल सिद्धांत यह है कि किसी भी नए सौंदर्य उत्पाद हेतु जानवरों का शोषण करना कतई जायज़ नहीं है।
क्रूरता-मुक्त उत्पादों का चयन करें